AUS vs IND: विराट कोहली और टिम पेन के झगड़े पर खुश ऑस्ट्रेलियाई कोच,कह दी ये बड़ी बात

Published on: Dec 19, 2018 5:02 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 5:03 pm IST

पर्थ के मैदान पर हुई भारतीय कप्तान विराट कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को बेहद पसंद आयी है। लैंगर ने कहा की दोनों कप्तानों के बीच हुई जुबानी जंग किसी भी तरीके से अपमानजनक नहीं थी, और दोनों ही कप्तान मैच पर अपना दबदबा जताने का प्रयास कर रहें थें।

 

कोहली-पेन की भिड़ंत जायज

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली और टिम पेन के बीच हुई नोकझोंक को जायज बताया है।  लैंगर ने कहा की दोनों ही कप्तान मैच में अपना दबदबा जमाने का प्रयास कर रहें थे। लैंगर ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा की दोनों के बीच हुई झड़प हास्यपूर्ण थी, उसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था।

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा की इस तरह की घटना टेस्ट मैच का हिस्सा है, इसमें मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आता है। वही लैंगर ने कहा की उन्हे खुशी है की उनकी टीम ने भारत के इस आक्रामक रवैये का मैदान पर डट कर सामना किया।

गौरतलब है पर्थ टेस्ट मैच के दौरान दोनों कप्तानों के बीच मैदान पर काफी गहमागहमी वाला माहौल देखने को मिला था। विराट कोहली और टिम पेन लगातार एक दूसरे पर लगातार तंज कसते हुए नजर आए थे।

 

रोमांचक हुई टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रखंला 1-1 से बराबर हो चुकी है। एडिलेड टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम ने कंगारुओं को 31 रन से मात दी थी। वही पर्थ के मैदान पर खेलें गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 146 रनों से  मात दी थी।

गौरतलब है की पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम महज 140 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से मेलबर्न में खेला जाएगा।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article