मुस्ताफिज़ूर रहमान ने बांग्लादेश को मैच जिताया, ट्विटर पर आई तारीफों की बाढ़!
Published on: Sep 24, 2018 1:50 pm IST|Updated on: Sep 24, 2018 1:50 pm IST
मुस्ताफिज़ूर रहमान ने बांग्लादेश को जीत दिलाई
आखिरी ओवर में जब अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए केवल 8 रनों की जरूरत थी, तब गेंदबाजी करने आए मुस्ताफिज़ूर रहमान ने बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में मैच को बांग्लादेश की ओर मोड़ते हुए, रनों को बचाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई.
Bangladesh have won it! Mustafizur Rahman the hero!
He conceded just four from the last over and Bangladesh have won this thriller by three runs! #AFGvBAN
Re-live the action and follow the post-match reaction ??https://t.co/AOjzkGPavg pic.twitter.com/Ig66ERKDxl
— ICC (@ICC) September 23, 2018
आठ रन, छह गेंद? जानिये आखिर हुआ क्या था?
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 6 गेंदों में केवल 8 रनों की जरूरत थी. उस वक़्त शेंवारी और राशिद खान क्रीज पर मौजूद थे और कयास लगाए जा रहे थे कि अफगानिस्तान आसानी से जीत हासिल करेगा.
राशिद खान ने मुस्ताफिज़ूर रहमान की पहली गेंद पर ड्राइव लगाकर दो रन हासिल किए. उसके बाद पांच गेंद पर छह रनों की जरूरत थी.
दूसरी गेंद पर मुस्ताफिज़ूर रहमान ने शॉर्ट गेंद पर राशिद का कैच लपक लिया और राशिद खान को आउट कर दिया. राशिद ने पुल शॉट के प्रयास में मुस्ताफिज़ूर रहमान को कैच पकड़ा दिया. उसके बाद कुल चार गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी.
अगली गेंद पर पुल शॉट के प्रयास में शेंवारी ने लेग बाई के रूप में एक रन चुरा लिया. उसके बाद कुल तीन गेंदों पर पांच रनों की जरूरत थी.
ओवर की चौथी गेंद पर मुस्ताफिज़ूर रहमान ने अपनी विशेष गेंद ऑफ कटर का इस्तेमाल किया. गुलबदिन ने इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की और वे गेंद से कांटैक्ट बनाने में नाकाम हुए. यह गेंद खाली गई और फिर बची हुई दो गेंदों पर कुल पांच रन की जरूरत थी.
ओवर की पांचवी गेंद पर मुस्ताफिज़ूर रहमान ने फिर एक बार शॉर्ट गेंद डाली और गुलबदिन ने पुल शॉट का प्रयास किया. गुलबदिन इस बार भी नाकाम हुए और लेग बाई के रूप में उन्हे एक रन मिला. उसके बाद आखिरी गेंद पर कुल चार रनों की जरूरत थी.
आखिरी गेंद पर मुस्ताफिज़ूर रहमान ने गेंद को छोटा रखते हुए चौथे स्टंप पर रखा और शेंवारी ने इस गेंद पर एक लंबा शॉट लगाने का प्रयास किया. गौरतलब है कि शेंवारी गेंद को कनेक्ट करने में नाकाम हुए और मैच अफ़ग़ानिस्तान के हाथ से निकल गया.
मुस्ताफिज़ूर रहमान ने आखिरी ओवर में सात रन बचाकर, एशिया कप में बांग्लादेश की उम्मीद को कायम रखा.
In other news, @Mustafiz90 defends 8 runs in the final over against Afghanistan to keep Bangladesh alive in the #AsiaCup ??#CricketMeriJaan #BANvAFG pic.twitter.com/MIwvE9lJ9a
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2018
Brilliant over by Mustafizur Rehman. Afghanistan out of the Asia Cup 2018.
— Hasan (@hasanali0894) September 23, 2018
https://twitter.com/Asad_cheeku/status/1044095150249717760
https://twitter.com/mudumatrix/status/1043950714232303616
Bohat alaaa bowling mustafizur rehman ?? #AFGvBAN
— M Arham Siddiqui (@m_arham_21) September 23, 2018
Mustafizur Rehman you beauty,Feel for @ACBofficials what a game to loose #BANvAFG
— BS (@Ahmadbilal111) September 23, 2018