एडिलेड टेस्ट : टीम इंडिया ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा, ट्रेविस हेड बने सिरदर्द
Published on: Dec 7, 2018 1:17 pm IST|Updated on: Dec 7, 2018 1:20 pm IST
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहला टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अब पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. और कहीं न कहीं ये मैच अब भारत की मुट्ठी में खींचा चला आया है. हालांकि, अब भी दोनों टीमों को एक-एक पारी और खेलनी है.
टीम इंडिया के पाले में मैच
लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिराने हैं. बता दें, आज दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन खोकर सात विकेट बनाए हैं. क्रीज पर अभी ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि दूसरे छोर पर मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर बखूबी साथ दे रहे हैं.
And, that's Stumps on Day 2 of the 1st Test.
Australia 191/7, trail #TeamIndia (250) by 59 runs.
Updates – https://t.co/bkvbHcROrY #AUSvIND pic.twitter.com/6rTifC6qZg
— BCCI (@BCCI) December 7, 2018
इससे पहले कल टीम इंडिया ने अपने 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए थे. लेकिन, दूसरे दिन की शुरूआत की पहली गेंद पर ही जोश हेजलवुड ने शमी को आउट कर पहली पारी को समाप्त किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने आए.
फ्लॉप हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
आरोन फिंच पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गये. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. 45 रन के स्कोर पर मार्कस हैरिस महज 26 रन बनाकर चलते बने. जबकि 2 रन बनाकर शॉन मार्श भी आउट हो गये.
That's stumps! Australia trail by 59 runs, but Travis Head is leading the way for the home side on 61 not out.
Scorecard here: https://t.co/lTUqyqRMzW #AUSvIND pic.twitter.com/FwI9E8VvLF
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2018
लेकिन, इसके बाद ट्रेविस हेड ने एक तरफ से मोर्चा संभाला. और ऐन वक्त पर अर्धशतक भी लगाया. इस दौरान पीटर हैंड्सकोम्ब ने 34 रन बनाए. जबकि कप्तान टिम पेन मात्र 5 रन ही बना सके. भारत की तरफ से आर अश्विन आज छाए रहे. अश्विन ने कुल तीन विकेट झटके.
अश्विन-बुमराह-इशांत चमके
जबकि जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले. सिर्फ मोहम्मद शमी ही एक ऐसे गेंदबाज रहे. जिन्हें विकेट नहीं मिला. खैर, कहीं न कहीं ये मैच टीम इंडिया की तरफ है. लेकिन, कल यानी तीसरे दिन के पहले सेशन पर काफी कुछ निर्भर करेगा. अगर, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 40 रन भी जोड़ने में कामयाब रहते हैं. तो मैच बराबरी का फिर हो जाएगा.