भारत और बांग्लादेश के बीच हुए, एशिया कप के यह तीन मुकाबले हैं यादगार!

Published on: Sep 21, 2018 4:29 pm IST|Updated on: Sep 21, 2018 4:29 pm IST

बड़ी तस्वीर 

 

सुपर फॉर स्टेज में भारत का पहला मुकाबला पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. दोनों ही टीमों के बीच 2015 की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद यह पहला मुकाबला होगा.
बीते कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच होने एशिया कप मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक रहे हैं.

 

चलिये उन मुकाबलों पर एक नजर डालें :- 
#1 एशिया कप टी20, फ़ाइनल 2016

 

Image result for ind vs ban asia cup 2016
कोहली और धोनी ने शानदार ढंग से फिनिश किया

 

एशिया कप 2016 को उसी वर्ष होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला गया था.
भारतीय टीम के खिलाफ प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरी बार बांग्लादेश टीम थी.

 

वर्षा से प्रभावित इस खेल में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और गिरते विकेटों के बीच महमूदउल्लाह ने 13 गेंद में 33 रनों की पारी खेल कर टीम को वापसी कराई थी. उनकी पारी से 15 ओवर के खेल में बांग्लादेश ने 5-120 का स्कोर बनाया था. 121 लक्ष्य का बचाव करते हुए बांग्लादेश की ओर से अल अमीन ने  रोहित शर्मा को आसानी से आउट कर दिया था. उनके आउट होने के बाद शिखर धवन (60) और कोहली (नाबाद 41) की पारियों से भारत ने खेल में वापसी कर ली थी. धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए उस वक़्त के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उन्होने 6 गेंदों पर कुल 20 रन बनाकर मैच को फिनिश किया. गौरतलब है कि उनकी पारी में 2 बहुत विशाल छह शामिल थे,जिनकी मदद से उन्होने एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया था.

 

#2 एशिया कप, ग्रुप स्टेज मुकाबला, 2014 
Image result for ind vs ban asia cup 2014
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने दिखाया कमाल
कप्तान मुषफ़ीकुर रहीम के  113 गेंदों में बनाए 117 रन और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज अनामूल हक़ के 77 रन के कारण, बांग्लादेश ने 279-7 का लक्ष्य बोर्ड पर लगा दिया था. गौरतलब है भारतीय गेंदबाजों में शमी ने 4-50 का किफायती स्पैल फेंका था. लक्ष्य को बचाते हुए ,रोहित शर्मा (21) और शिखर धवन (28) का विकेट बांग्लादेश ने काफी जल्दी चटका दिया. और सलामी बल्लेबाजों के पविलियन लौटने के बाद कयास लगाए जाने की भारत फिर 2012 की तरह ही प्रतियोगिता से बाहर हो जायेगा.

 

और ऐसे वक़्त में भारत की ओर से विराट कोहली ने संघर्षपूर्ण पारी खेली. उन्होने 16 चौके और 2 छह की मदद से 122 गेंद पर 136 रन बनाए और उनका साथ दिया अजिंक्य रहाणे की 73 रनों की जुझारू पारी ने. दोनों ही बल्लेबाजों ने 213 रनों की साझेदारी करके लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर लिया.
#3 एशिया कप, ग्रुप स्टेज मैच, 2012

 

Image result for ind vs ban asia cup 2012
तेंदुलकर का रिकॉर्ड और भारत की हार
विश्व क्रिकेट में इस मुकाबले को, सचिन तेंदुलकर के 100वे शतक के लिए याद किया जाता है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 100वां शतक था और इसी मैच में एशिया कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत थी.
सचिन तेंदुलकर के शतक की मदद से बने भारत के 289-5 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने, आखिरी ओवर तक चलने वाले इस मुकाबले में जीत हासिल की.
बांग्लादेश की ओर से निज़ामउद्दीन को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रन बनाए और फिर उनके बाद जहरूल इस्लाम (53), नासिर हुसैन (54) और शाकिब अल हसन (49) ने मध्य क्रम में जीत के लिए योगदान दिया. मुषफ़ीकुर रहीम की पारी सबसे खास रही क्योकि उन्होने वक़्त को देखते हुए तेजी से रन बनाए थे. उन्होने 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर कराई और बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस हार ने भारत को काफी प्रभावित किया और पिछली प्रतियोगिता के चैम्पियन रहे भारत को प्रतियोगिता को बाहर होना पड़ा.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Three memorable India vs Bangladesh matches in Asia Cup

Published on: Sep 21, 2018 2:00 pm IST|Updated on: Sep 21, 2018 2:01 pm IST

Top 3 India vs Bangladesh Asia Cup matches

The Big Picture

India and Bangladesh will square off in the first match of the Super-Four stage in the Asia Cup on Friday. This will be the first ODI meeting between both sides since the 2015 3-match series in Bangladesh.

Over the years, Bangladesh and India have been involved in riveting tussles especially in the Asia Cup.

Read:- Twitter reactions to Kohli receiving the Khel Ratna Award

Here’s a walk down memory lane:-

#1 Asia Cup T20, Final, 2016

Image result for ind vs ban asia cup 2016
ImageSource@Getty

Kohli and Dhoni finish it off in style

The 2016 Asia Cup was played out in a T20 format for the very first time with an eye to the impending ICC World T20 later that year.

Hosts Bangladesh made it to the finals for the second time in the history of Asia Cup to take on India for the ultimate glory.

In a rain-affected encounter, Bangladesh batted first and on the back of a brisk cameo by Mahmudullah (33 off 13 balls) posted 5-120 in 15 overs. Defending 121, Al-Amin nipped out Rohit Sharma cheaply before Shikhar Dhawan (60) and Virat Kohli (41 not out) stitched a 98-run stand before MS Dhoni stroked a 6-ball-20 with two Brobdingnagian sixes in the penultimate over to seal the sixth Asia Cup title.

#2 Asia Cup, Group Stage Match, 2014

Image result for ind vs ban asia cup 2014
ImageSource@Getty

The chase master does it again

Riding on a brilliant 113-ball-117 by skipper Mushfiqur Rahim and a gritty 77 at the top by Anamul Haque, Bangladesh posted a very competitive 7-279 after 50 overs despite Mohammed Shami’s 4-50 and when they’d nipped out Rohit Sharma (21) and Shikhar Dhawan (28) relatively cheaply, the horrors of 2012 began to resurface for the Indians.

And that is when the chase master stood up. Virat Kohli compiled a 122-ball-136, an innings that included 16 fours and 2 sixes and along with Ajinkya Rahane (73) stitched a masterly 213-run stand for the third wicket to help India ease past the target in 49 overs.

#3 Asia Cup, Group Stage Match, 2012

Image result for ind vs ban asia cup 2012
ImageSource@Getty

Tendulkar’s milestone and the ultimate upset

It is a game mainly remembered by the Indian fans for Sachin Tendulkar’s historic 100th international ton but it was also a match that saw Bangladesh canter to their first-ever win over India in the Asia Cup.

In reply to India’s 5-289- an innings highlighted by Sachin Tendulkar’s record 100th ODI ton,  Bangladesh emerged the ultimate party spoilers as they chased down the target with ridiculous ease in the last over.

Nearly all batsmen barring Nizamuddin got runs. Tamim Iqbal spearheaded the chase with a pristine 70 before Jahrul Islam (53), Nasir Hossain (54) and Shakib Al Hasan (49) chipped in with handy contributions in the middle-order. But it was Mushfiqur Rahim’s whirlwind 25-ball-46 that took the wind out of the Indian attack as Bangladesh completed the chase in 49.2 overs.

The loss had a substantial bearing on India as the defending champions were knocked out of the tournament despite beating Sri Lanka and Pakistan on account of their defeat to Bangladesh.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article