टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका,यह स्टार बल्लेबाज सीरीज से बाहर
Published on: Feb 4, 2019 1:17 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 1:17 pm IST
भारत के हाथों अपने ही घर में मिली एकदिवसीय सीरीज में 1-4 की करारी शिक्स्त से पस्त न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है।
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। गुप्टिल टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक मानें जाते है।
Squad news from training today at the @BasinReserve. ?| https://t.co/UbjBeB8jgy #NZvIND
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 4, 2019
न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर
एकदिवसीय सीरीज गंवाने के बाद टी20 सीरीज के लिए कमर कस रही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल 6 फरवरी से शुरु हो रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए है।
Martin Guptill is in doubt for tomorrow’s fifth ODI against India after aggravating his lower back while fielding this afternoon. He's been assessed by team physio Vijay Vallabh & will be reassessed tomorrow morning. Colin Munro will rejoin the ODI squad tomorrow morning #NZvIND pic.twitter.com/grfVzgvHTa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 2, 2019
गुप्टिल वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी पीठ में परेशानी के चलते नहीं खेलें थें। टीम की बल्लेबाजी एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी और टी20 सीरीज से पहले गुप्टिल का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
पैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
मार्टिल गुप्टिल अभ्यास सत्र के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थें। गुप्टिल फिल्डिंग के दौरान पीठ में चोट खा बैठे थें। जिसके चलते वह आखिरी एकदिवसीय मैच में नही खेलें थें। लेकिन न्यूजीलैंड के कोच ने बताया की मार्टिन अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं सकें है। ऐसे में आगामी टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होगें।
Getting ready in Wellington! Shots from training at the @BasinReserve from @PhotosportNZ. ODI 5 from 3pm at @WestpacStadium. LIVE on @skysportnz and @radiosportnz. #NZvIND pic.twitter.com/yo7G7q9aJe
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 2, 2019
जिमी निशम को मिला मौका
मार्टिन गुप्टिल के टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर जिमी निशम को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। निशम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जिसमें उन्होनें बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था।
35 overs gone now with the score 162/6. Neesham 32* with Santner 7* chasing 253. LIVE scoring | https://t.co/KGuehWmiMV #NZvIND ?= @PhotosportNZ pic.twitter.com/SujFMZQrKL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 3, 2019
निशम को वनडे सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबलों के लिए भी टीम में शामिल किया था। निशम ने पांचवें वनडे में 44 रन की तूफानी पारी खेली थी। निशम के पास एक बार फिर खुद की काबिलियत दिखाने का यह एक और मौका होगा।