चोटिल जोसेफ की जगह इस तेज गेंदबाज को मिली विंडीज टीम में जगह
Published on: Jan 29, 2019 5:10 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 5:10 pm IST
इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज ने तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस को टीम में शामिल किया है। थॉमस को चोटिल अलजारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
WI definitely ready! ? The squad for second match of Wisden Trophy Test Series announced! ??
See the link below to find out who made the cut.https://t.co/H6BYf4RBpv
— Windies Cricket (@windiescricket) January 28, 2019
ओसेन थॉमस को मौका
विंडीज के तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस को चोटिल अलजीरा जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। थॉमस ने अबतक विंडीज के लिए चार एकदिवसीय और 6 टी20 मैच खेलें है। जिसमें उन्होनें कम्रश 6 और 5 विकेट लिए है।
https://www.instagram.com/p/BpSTZ1jgG-u/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
थॉमस ने पिछले साल भारत के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी। ओसेन अपनी गति के दम पर बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है।
रोमांचक होगी दूसरे टेस्ट की जंग
पहले टेस्ट मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन करने के बाद विंडीज टीम के हौसलें काफी बुलंद होगें। वही, इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से एंटिगुआ में खेला जाएगा।
#FunFact England was bowled out at Kensington Oval for the Barbados ?? area code…246. Coincidence? ??? #WIvENG #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/yfeewSTXOh
— Windies Cricket (@windiescricket) January 27, 2019
ऐतिहासिक जीत से बढ़ा है विंडीज का मनोबल
इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से एंटिगुआ में खेला जाएगा। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विंडीज की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। विंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 381 रनों से रौंदा था।
One word to describe this Test. DETERMINATION!!! ????#Rally #WIvENG #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/Jw3tnuuMZH
— Windies Cricket (@windiescricket) January 26, 2019
गौरतलब है की टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। वही, रोस्टन चेस ने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज की टीम ने 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में टीम की निगाहें इस मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।