ये खिलाड़ी कल की विजय हजारे ट्रॉफी में गैर मौजूद रहेंगे!
Published on: Sep 27, 2018 5:07 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 5:07 pm IST
वेस्ट इंडीज का भारत दौरा
वेस्ट इंडीज की टीम दो टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी20 मुकाबलों के लिए के लिए 4 अक्टूबर से भारत का दौरा करेगी. गौरतलब है कि इस वक़्त भारत में एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है और सभी खिलाड़ी इसमें शिर्कत कर रहे हैं. इसी दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 सितंबर से बोर्ड प्रेसीडेंट की टीम अभ्यास मुकाबला खेलेगी.
अभ्यास मुकाबला
29 सितंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का कोई मुकाबला शेड्यूल नहीं है. इसी कारण कुछ खिलाड़ियों को बोर्ड प्रेजिडेंट एलेवन में शामिल कर लिया गया है और वे वडोदरा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे.
कर्नाटक के कप्तान करुण नायर की बोर्ड प्रेजिडेंट का कप्तान नियुक्त किया गया है और जिस कारण वे 30 सितंबर को विदर्भ के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, और उन्ही की टीम से खेलने वाले मयंक अग्रवाल को भी मुकाबला छोड़ना पड़ेगा.
अन्य खिलाड़ी जो मुकाबले छोड़ देंगे वे मुंबई के पृथ्वी शा और श्रेयस अय्यर हैं, जिनकी जगह पर टीम में अखिल हेराद्वादकर और शुभम तंजाने को शामिल किया गया है. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी टीम को टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए छोड़ देंगे.
करेला के जलज सक्सेना और बासिल थमपी भी 28 सितंबर को होने वाले मुकाबले में गैर मौजूद रहेंगे वहीं तमिलनाडु के तेज गेंदबाज कृष्ण मूर्ति विग्नेश बंगाल के खिलाफ 30 सितंबर को होने वाले मुकाबले में गैर मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाला मुकाबला छोड़ देंगे और वे शनिवार को मध्य प्रदेश में होने वाले मुकाबले में भी गैर मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंकित बावने भी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला छोड़ देंगे.
बोर्ड प्रेजिडेंट टीम
बोर्ड प्रेजिडेंट की टीम नीचे दी गई है :
करूण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शा, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, जलज सक्सेना, ईशान किशन (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, बासिल थमपी, आवेश खान, कृष्ण मूर्ति विग्नेश, ईशान पोरेल.