शिक्षक दिवस स्पेशल : क्रिकेटरों ने अपने प्रेरणादायक मेंटरस को किया याद
Published on: Sep 5, 2018 4:17 pm IST|Updated on: Sep 5, 2018 4:18 pm IST
शिक्षक हमारे जीवन में एक खास महत्व रखते हैं। एक शिक्षक ही हमें कुछ करने की प्रेरणा देते हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करते हैं। प्रत्येक साल 5 सितंबर की पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन को क्रिकेटरों ने भी अपने अपने तरीके से अपने गुरुओं को याद किया है। शिक्षक दिवस के इस खास दिन को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की याद करने और उनके योगदानो को याद करने वालों में प्रमुख रहे हैं।
सचिन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा की, एक शिक्षक के बिना हमारा जीवन वैसा नही होता जैसा की वह अभी है। इसलिए हम जो आज हैं, उसे बनाने में हमें उनके योगदानो की सराहना करनी चाहिए।
Without teachers, our lives wouldn't have been the same. So let’s continue to appreciate their contribution in making us who we are today. Happy #TeachersDay!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2018
भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक वी वी एस लक्ष्मण ने भी अपने अंदाज़ में इस खास दिन को याद करते हुए अपनी बातें ट्विटर पर साझा की है। अपने जीवन में खेल के महत्व की याद करते हुए लक्ष्मण ने इस खास दिन को खेल को ही समर्पित किया है।
Who taught me passion, preparation & perseverance? I learnt it from Sport. I dedicate this Teachers’ Day to Sport! What about you, what has it taught you? Your answer could win you exciting gift vouchers from @NestleMILOIndia! #SportIsAGreatTeacher #NestleMILO https://t.co/0b7oqSuBP2
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 5, 2018
सुरेश रैना ने भी इस दिन को खेल को ही समर्पित किया है। रैना ने भी खेल को ही अपना सबसे बड़ा शिक्षक बताया है जिसेन उन्हें ज़िन्दगी में काफी कुछ सिखाया है।
Fighting situations, staying fit…I’ve learnt a lot from Sport and it’s been one of my greatest teachers. What has it taught you? Your answer could win you exciting gift vouchers from @NestleMILOIndia !#SportIsAGreatTeacher #NestleMILO https://t.co/F6Ljl6nlQb
— Suresh Raina?? (@ImRaina) September 5, 2018
बाकी खिलाड़ियों की तरह दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस दिन को कुछ इसी अंदाज़ में याद किया और खेल को ही सबसे बड़ा शिक्षक बताया है। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुआ कहा की क्रिकेट ने जीवन में हमें सब कुछ सिखाया है। यह खेवल क्रिकेट खेलने की बात नही है बल्कि यह आपको जीने का तरीका, ज़िंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव इत्यादि से भी लड़ना सिखाता है।
Cricket has taught me everything in life. It's not just playing cricket at the end of the day. You go back home with experiences you'll never forget. I learnt how to go about life, how to deal with ups and downs, and came across the best mentors and friends! #HappyTeachersDay
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 5, 2018
इन खिलाड़ियों के अलावा IPL फ्रेंचाइजी भी इस खास मौके पर अपने टीम के गुरु (कोच) को याद करना नही भूले और उन्होंने भी अपने तरीके से उन्हें याद किया।
Special thanks to @jacqueskallis75, coach Katto, Heath Streak, @abhisheknayar1 and Carl Crowe for mentoring our #Knights through the #IPL and guiding them to become better cricketers.
#TeachersDay #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/0aoefNX2zo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 5, 2018
IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट करते हुए KKR के किच जैक कैलिस समेत टीम मेंटरस को KKR की IPL में इस मकाम तक लाने और खिलाड़ियों के प्रति दिए योगदान के लिए उन्हें खास शुक्रिया कहा है।