RR vs RCB : विराट कोहली टीम में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ये 2 खतरनाक खिलाड़ी, अब विरोधियों की खैर नहीं
Published on: Apr 2, 2019 12:55 pm IST|Updated on: Apr 2, 2019 12:55 pm IST
आईपीएल के सीजन 12 में अपनी पहली जीत की तलाश में रही रॉयल्स चैंलेंजर बैंगलोर की टीम के लिए अच्छी खबर आई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबलें से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो अहम खिलाड़ी टीम से जुड़ गए है।
Bold Army! Challengers are ready to play against the Royals in just a couple of hours. Get your cheers ready and shout out loud, R…C…B! #PlayBold #RRvsRCB pic.twitter.com/txOA8bv1YH
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 2, 2019
हरफनमौला ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर नाइल बैंगलोर की टीम से जुड गए है। ऐसे में उन दोनों की राजस्थान के खिलाफ होने वाले में खेलने की पूरी संभावना है।
स्टोइनिस और कुल्टर नाइल देगी मजबूती
आईपीएल का इस बार का आगाज आरसीबी के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया है। जिसमें दो मैचो में टीम को बेहद करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
लेकिन राजस्थान से होने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम के लिए राहत की खबर जरुर है। ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाडी मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर नाइल टीम से जुड़ गए है।
यह भी पढ़े – KXIP vs DC: देखें किस तरह धोनी को कॉपी करना पड़ा केएल राहुल को भारी
गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती
राजस्थान के खिलाफ अहम मैच से पहले नाथन कुल्टर नाइल और मार्कस स्टोइनिस के टीम में आने से यकनीन टीम को काफी मजबूत मिली है। खासतौर पर टीम की गेंदबाजी जिसने पिछले मैच में 231 रन लुटाए थें, वो इन दोनों के आने से काफी हद तक मजबूत होगी।
राजस्थान को मिलेंगी एश्टन टर्नर की सुविधा
वहीं, भारत के खिलाफ अपने धमाकेदार पारी के चलते सुर्खियों में रहे एश्टन टर्नर राजस्थान की टीम से जुड़ गए है। टर्नर के आने से राजस्थान की टीम को मैच फिनिशर के रुप में एक अच्छा बल्लेबाज जरुर मिला है। जो टीम की इस सीजन की सबसे बड़ी कमजोरी नजर आई है।
He has a habit of turning heads wherever he plays. ?
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
Royals, @ashtonturner_70 has arrived in Jaipur! ? #HallaBol pic.twitter.com/g0sxLuoWLE— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 1, 2019
राजस्थान की टीम अपने तीनों ही मैचों में जीत के करीब पहुंच कर फिसल गयी है। ऐसे में टीम इस अहम मैच मे इस गलती से बचना चाहेगी। राजस्थान को अपने आखिरी मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।