विश्वकप से पहले खतरनाक फॉर्म में लौट आया है ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज, अब गेंदबाजों की खैर नहीं!
Published on: May 10, 2019 4:04 pm IST|Updated on: May 10, 2019 4:05 pm IST
बॉल टेम्परिंग के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की. स्टीव स्मिथ से कहीं ज्यादा डेविड वॉर्नर ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. महज 12 मैचों में डेविड वॉर्नर ने एक शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 692 रन ठोक दिए.
फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर
इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. चूँकि, एक लंबे गैप और इंजरी के बाद किसी भी बल्लेबाज के लिए बेस्ट फॉर्म में वापसी करना आसान नहीं होता है. वो भी तब, जब खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल का बैन झेलकर आया हो.
आईपीएल में भी चला स्टीव स्मिथ का बल्ला
दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन आईपीएल में मिला-जुला रहा. 12 मैचों में स्मिथ ने 319 रन बनाए. इस दौरान तीन अर्धशतक लगातार लगाए थे. स्मिथ आईपीएल में संघर्ष करते दिखे. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहनते ही स्टीव स्मिथ काफी खतरनाक हो गये हैं.
Full recap and highlights as Pat Cummins, Steve Smith and Glenn Maxwell all fire for Australia's World Cup squad: https://t.co/xbDFRD0NIp pic.twitter.com/UfQB8jux4f
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 10, 2019
सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी और इस खिलाड़ी को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में शामिल करने की उठी मांग
स्मिथ ने खेली 91 रनों की पारी
जी हाँ, इस पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ लाजवाब बैटिंग की. तीन मैचों में स्मिथ ने दो अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए. इस दौरान दो बार (89, 91) के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. वहीं, डेविड वॉर्नर का बल्ला वार्मअप सीरीज में खामोश रहा. उन्होंने तीन मुकाबलों में 41 रन ही बनाए.
Australia win the match on DLS by five wickets. The AUS XI were 5-248 when the match was called off in the 44th over and the DLS target was 232 at the end of that over. Full scores here: https://t.co/zfM7aqMekZ pic.twitter.com/TwhJCSceB4
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 10, 2019
ऑस्ट्रेलिया इलेवन को मिली जीत
आपको बता दें, तीसरे वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड इलेवन ने 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए. टीम की ओर से जॉर्ज वर्कर ने 59 रन बनाए.
A second century this week for Will Young who deposits NCN for a six pulled over mid-wicket to bring up three figures! pic.twitter.com/HdgUmm2nnD
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 10, 2019
विल यंग ने लगातार दूसरा शतक जमाया. उन्होंने 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई इलेवन ने पांच विकेट खोकर 248 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से जीत मिली.
देखें वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=6dZchqTN0PI