सिडल को टीम में बुलाया गया ; फिंच पदार्पण करेंगे, पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम की हुई घोषणा

Published on: Sep 11, 2018 4:18 pm IST|Updated on: Sep 11, 2018 4:18 pm IST

सिडल और फिंच को टीम में बुलाया गया

ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पीटर सिडल को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में वापस बुला लिया. यह शृंखला यूऎई में खेली जायेगी. गौरतलब है कि तेज गेंदबाज सिडल ने अपना आखिरी मुकाबला दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्हे जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में टीम में शामिल किया गया.

चयनकर्ताओं ने सीमित ओवर के मुख्य खिलाड़ी आरोन फिंच को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, वे उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका अब तक पदार्पण नहीं हुआ है.

बर्न्स, मैक्सवेल और हैंड्सकॉम्ब को टीम से बाहर किया गया

ऑस्ट्रेलिया के विवादित दक्षिण अफ्रीकी दौरे के सदस्य रहे, जो बर्न्स को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के घरेलू कप्तान ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया. हेड मौजूदा वक़्त में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेल रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में दो बड़े नाम जो गैरमौजूद थे वे थे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल. गौरतलब है कि ये भी विवादित टीम का हिस्सा थे और इन्हे टीम से बाहर किया गया है. चयन समिति के चेयरमैन, ट्रेवर होंस ने बर्न्स, मैक्सवेल और रिचर्डसन के बाहर जाने के कारण को बताया. उन्होने कहा कि,

“जो, पीटर और मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी थे जिनके नाम पर हमने चर्चा की थीं, पर वहां की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए, और कठिन मुकाबले को ध्यान में रखते हुए, उन्हे बाहर बिठाया गया.”
होंस ने कहा कि, ” वे सभी टेस्ट क्रिकेट की रेडार पर थे, पर उन्होने अपनी घरेलू टीमों के लिए प्रदर्शन नहीं किया, और वे बड़े सीजन का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. “

“रिचर्डसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. और उन्होने दिए गए मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. और हम आने वाले समय में उन्हे सीमित ओवर के क्रिकेट में, अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं. “

उम्दा तेज गेंदबाज

बुल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मारनुस को  मैट रेनशॉ के कवर के रुप में टीम में शामिल किया गया है. ब्रेंडन डॉगट जो कि मौजूदा वक़्त में भारत के खिलाफ ए टीम के लिए खेल रहे हैं, उन्हे माइकल नासिर और जॉन हॉलैंड के साथ टीम शामिल कर लिया गया है.

होंस ने कहा कि, ” ब्रेंडन काफी दर्शनीय गेंदबाज हैं. वे तेज गेंदबाज हैं और उनमें विकेट लेने की क्षमता है. वे मिचेल स्टार्क के लिए एक सहायक गेंदबाज के तौर पर काफी उपयुक्त हैं. उन्हे क्वीन्सलैंड और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.”

पेन को कप्तान नियुक्त किया गया है और उनके पदार्पण की घोषणा होना अभी बाकी है. ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे को एक अभ्यास मैच के साथ शुरूआत करेगा. यह अभ्यास मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ 29 सितंबर से खेला जाएगा. गौरतलब है कि पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से खेला जाएगा.

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :-

टिम पेन(कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, माइकल नासिर, मैट रेनशॉ, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, ऐशटोंन अगर, ब्रेंडन, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जॉन, उस्मान ख्वाजा, मारनुस.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Siddle recalled; Finch set to debut as Australia announce squad for Test series against Pakistan

Published on: Sep 11, 2018 2:46 pm IST|Updated on: Sep 11, 2018 3:22 pm IST

Australia squad announced

Siddle and Finch called-in

Australia has recalled veteran fast bowler Peter Siddle in the 15-man touring party that was announced for the 2-Test series against Pakistan in the UAE. Siddle, who made his last Test appearance nearly two years ago against South Africa has been included in the squad to lend some experience in the absence of Josh Hazlewood and Pat Cummins.

The selectors have also included limited-overs main-stay Aaron Finch, who is one of the five uncapped cricketers for Australia in the 15-man squad.

 

Burns, Maxwell and Handcomb out

Another member of Australia’s scandalous tour of South Africa, Joe Burns has also been discarded in favour of South Australia skipper Travis Head. Head is currently with Australia A side who are currently battling against India A in two four-day rubbers.

Another major absentee from the touring party is GlennMaxwell and Peter Handscomb, who’ve been deemed surplus to the new look Australian squad post the Newlands ball-tampering scandal. The selection chairman, Trevor Hohns, explained the reasons for the omission of Burns, Maxwell and Jhye Richardson:-

“Joe, Peter and Glenn were players we discussed when selecting the batting group, but we had to take into account the conditions and competition we are set to face in the upcoming series,” Hohns said. “All three remain on our radar for Test cricket, but we want them to perform for their states and continue to push their case ahead of what is going to be a big Australian summer.

“Jhye is a player who has a bright future in all formats, and has been impressive in his international opportunities to date. He is one of a number of developing bowlers adding to the depth of our fast bowling group, and we see him potentially having an important role to play in the shorter formats of the game in the immediate future.”

 

All-out pace

While the Bulls middle-order batsman Marnus Labuschagne has been called in as a cover for Matt Renshaw, the all-out pace of Brandan Doggett, who is currently featuring in the 4-day game against India A has earned him a place alongside Michael Nesser and Jon Holland, who bowled a sensational spell in the first four0day game against India A.

Brendan is an exciting prospect, a fast bowler with raw pace and wicket-taking ability,” Hohns said. “He provides an additional option to Mitchell Starc if extra pace is called for, and this is an ideal opportunity to get him involved in a national set-up for the first time after his recent showings for Queensland and Australia A.

While Tim Paine has been retained as the captain, his debut is yet to be announced. Australia will start their sojourn to the UAE with a four-day practice match against Pakistan A from September 29 before the first Test gets underway from October 07, 2018.

 

Australia’s 15-man squad for Pakistan Tests:-

Tim Paine (c),  Nathan Lyon, Mitchell Marsh, Shaun Marsh, Michael Neser, Matt Renshaw, Peter Siddle, Mitchell Starc,  Ashton Agar, Brendan Doggett, Aaron Finch, Travis Head, Jon Holland, Usman Khawaja, Marnus Labuschagn

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article