IND vs AUS : पहले वनडे में शिखर धवन समेत ये 3 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़े मुकाम
Published on: Jan 10, 2019 6:28 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 6:28 pm IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से शुरु हो रही एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम यूं तो कई रिकॉर्डस अपने नाम की दहलीज पर खड़ी है।
Bhaag dhanno bhaag! ? pic.twitter.com/qq9TLiJ5oR
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 23, 2018
लेकिन इस वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार,मोहम्मद शमी के पास नए रिकॉर्डस अपने नाम करने का मौका होगा। आइए एक नजर डालतें है की किन रिकॉर्डस के बेहद करीब है ये तीन खिलाड़ी..
-
शिखर धवन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की गिनती एकदिवसीय मैचों में सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में की जाती है। शिखर के पास ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान खुद के 5,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका होगा।
Playing for #TeamIndia comes with immense responsibility and pride. Just can't believe how blessed I am to be playing for the country. ?
You guys make it all the more special with your love. Rab rakha ? #feelingblessed? #India?? pic.twitter.com/HWIgRDPWby
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 9, 2019
शिखर के नाम 4,935 रन है, ऐसे में गब्बर को अपने 5,000 रन पूरे करने के लिए महज 65 रनों की जरुरत है। शिखर के बल्लेबाजी के अंदाज को देखते हुए इतने रन वह महज एक ही पारी में हासिल करने का माद्दा रखतें है। शिखर अगर इस सीरीज में 5,000 रन पूरे कर लेते है, तो वह भारतीय टीम के ऐसे तीसरे बल्लेबाज होगें।
2. भुवनेश्वर कुमार
सफेंद गेंद के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट से महज एक कदम दूर है। भुवनेश्वर कुमार ने अबतक खेलें अपने 95 एकदिसवसीय मैचों में 99 विकेट चटकाए है, और वो अपने विकेटों के शतक से सिर्फ एक कदम दूर है।
A very hot and sunny day in Dubai! Yet another rewarding day at work!#TeamIndia #BleedBlue pic.twitter.com/mjHe1Q79Z9
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) September 21, 2018
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले कुछ समय में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए खुद को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रुप में साबित किया है।
3. मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी वनडे में अपने विकेटों के शतक से महज 6 विकेट दूर है।
Have a good session at ? town@circleofcricket @DelhiDaredevils @BCCI @ESPNcricinfo pic.twitter.com/aRHm1kuRoW
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 22, 2018
शमी ने अबतक खेलें अपने 52 वनडे मैचों में 94 विकेट चटकाए है। जिसमें 35 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। शमी ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन की बदौलत वनडे टीम में जगह बनाई है।
RK vs COV Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 Match Prediction, Team News, Playing 11