तस्वीरे देखिये : भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए अभ्यास करते हुए

Published on: Aug 28, 2018 2:41 pm IST|Updated on: Aug 28, 2018 2:41 pm IST

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया और सभी तरह के कयासों को रोक दिया. क्रिटिकस को शान्त करने के लिए यह प्रदर्शन काफी था. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में कुल 203 रनों से इंग्लैंड  को हरा दिया, और सीरीज में जितने की सारी उम्मीद बरकरार रखी है. अब चौथ टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच वीरवार से खेला जायेगा.

 

ट्रेंट ब्रिज की जीत के बाद, भारतीय टीम सोमवार को साउथम्पटन पहुंची और वहां वे लोग नेट्स में अभ्यासरत हैं.

 

पूरी टीम चौथे मुकाबले में अच्छा करने के लिए मेहनत कर रही है. काफी कड़ा अभ्यास किया जा रहा है, और पृथ्वी शा एवं हनुमा विहारी को भी अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए एवं पसीना बहाते हुए देखा गया.
पृथ्वी शा को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. उन्हे मुरली विजय की जगह टीम में स्थान मिला है. शा अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे. उनकी टीम ने और उन्होने विश्व कप जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं.

 

उन्हे उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण ही टीम में शामिल किया गया. चयनकर्ताओं ने इस अठारह वर्षीय युवा बल्लेबाज में विश्वास जताया है.

 

 

पृथ्वी शा के अलावा, हनुमा विहारी को भी टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. विहारी 2012 अंडर 19 विश्वकप टीम के सदस्य थे, और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हनुमा घरेलू क्रिकेट में और भारत ए की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

विहारी ने अब तक 63 मुकाबलों में 60 कि औसत से 5142 रन बनाए हैं, और कुल 15 शतक वे लगा चुके हैं. हनुमा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुल 147 रन बनाए थे और उसी लिस्ट ए दौरे पर उन्होने एक अर्ध शतक भी लगाया था.
यदि भारत यह मुकाबला जीत जाता है, तो वे सिरीज में पूरी तरह वापसी करने में कामयाब हो जाएंगे. यह निर्णायक मुकाबला है, इस मुकाबले को जीतने के बाद ही भारत सीरीज जीत सकता है.

 

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मुकाबला 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेला जायेगा.

 

चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम :

 

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शा, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जस्प्रित बूमराह, हनुमा विहारी, शार्दूल ठाकुर.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

See Pics: Team India gear up for the fourth Test

Published on: Aug 28, 2018 12:49 pm IST|Updated on: Aug 28, 2018 12:49 pm IST

Team India dusted off the criticism in style and produced a fantastic collective performance to outplay England by 203 runs in the third Test at Nottingham to keep the Test series alive. Now, they will look forward to reversing their fortunes when they meet the hosts in Southampton on Thursday.

After relishing the victory of Trent Bridge, the Indian team reached Southampton on Monday afternoon and hit the nets soon afterwards.

The whole team gathered together to train for the next Test match on Tuesday morning as well where the newly inducted members of the Indian squad, Prithvi Shaw and Hanuma Vihari were also seen breaking the sweat with the big guns of the national team.

Prithvi Shaw earned his maiden Test call-up for the remaining two Test matches against England after replacing Murali Vijay in the 18-member Indian squad. Shaw was the skipper of India U-19 World Cup Winning team earlier this year and he garnered attention with his consistency which prompted the national selectors to pick the 18-year old for the upcoming Tests against England.

Along with Prithvi Shaw, Hanuma Vihari has got his maiden Test call-up. Vihari was a member of 2012 U-19 World Cup and he has been performing consistently in the Ranji Trophy and India A in the recent times.

Vihari has scored 5142 runs and 15 centuries in first-class cricket and he averages about 60 in 63 first-class games. Hanuma Vihari scored 147 in List A game against West Indies during the UK Tour and he had also smashed a half-century in a four-day Test against Windies.

If Team India succeeds in winning this match, they will take themselves on the brink of creating history and would stand a chance to win the series by 3-2 against England.

https://www.instagram.com/p/Bm-6T4inncq/?hl=en&taken-by=indiancricketteam

 

India will be playing the fourth Test match against England on 30 August at The Rose Bowl, Southampton.

 

India Squad for the fourth Test:

Virat Kohli (c), Ajinkya Rahane (vc), Shikhar Dhawan, Prithvi Shaw,  KL Rahul, Cheteshwar Pujara, Karun Nair, Dinesh Karthik (wk), R Ashwin, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, Hardik Pandya, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Mohd. Shami, Jasprit Bumrah, Hanuma Vihari, Shardul Thakur

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article