भारत दौरे के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
Published on: Feb 7, 2019 6:05 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 6:24 pm IST
आगामी भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. हीथर नाईट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम में दो धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लंबे समय के बाद टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर एक बार फिर से खेलती नजर आएंगी.
सारा टेलर की हुई वापसी
तो वहीं, इंजरी से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट को भी टीम में लिया गया है. हालांकि, सारा टेलर सिर्फ वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग संभालेंगी. टी20 सीरीज से सारा टेलर ने हटने का फैसला किया है. उनकी जगह विकेटकीपिंग एमी जोंस संभालेंगी. वहीं, कैथरीन ब्रंट टी20 सीरीज में भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाती दिखेंगी.
Great news!
England welcome back @KBrunt26 & @Sarah_Taylor30 for India tour:https://t.co/sNwIJ0Suak pic.twitter.com/rpgMQMOICd
— England Cricket (@englandcricket) February 7, 2019
डिप्रेशन की वजह से लिया था ब्रेक
गौरतलब है कि मानसिक तनाव की वजह से सारा टेलर ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. इसके बाद सारा ने महिला टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लिया था. वहीं, चोट के कारण कैथरीन ब्रंट को टीम से बाहर बैठना पड़ा था.
England Women have announced their new raft of central contracts for 2019, with Sussex seamer Freya Davies earning herself her first full central contract.
More:https://t.co/6kygOF3sdg pic.twitter.com/evfkYlqfrA
— England Cricket (@englandcricket) February 6, 2019
इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 22 फरवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. वनडे सीरीज मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टी20 सीरीज गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेली जाएगी.
वनडे टीम इस प्रकार है:
टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, सोफी डंकले, सोफी एकलेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोंस, हीथर नाईट, लौरा मार्श, नताली सीवर, आन्या श्रुबसोल, सारा टेलर, लौरेन विनफील्ड, डेनियली व्याट
टी20 टीम इस प्रकार है :
टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, सोफी डंकले, सोफी एकलेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एमी जोंस, हीथर नाईट, लौरा मार्श, नताली सीवर, आन्या श्रुबसोल, लौरेन विनफील्ड, डेनियली व्याट, फ्रेया डेवीज
CC vs WAR Dream 11 Team मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11