नम आँखों से सचिन ने दी कोच रमाकांत आचरेकर को विदाई
Published on: Jan 3, 2019 4:15 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 4:15 pm IST
भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंडुलकर जैसा कोहिनूर खिलाड़ी देने वाले रमाकांत आचरेकर दुनिया को अलविदा कह गए। सचिन तेंडुलकर अपने बचपन के कोच की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
You’ll always be in our hearts. pic.twitter.com/0UIJemo5oM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 2, 2019
उनके अंतिम संस्कार के दौरान मास्टर ब्लास्टर की आँखों से आंसू भी छलक पड़े। कोच रमाकांत के निधन पर सचिन ने दुख वक्त करते हुए कहा की अब स्वर्ग में भी क्रिकेट समृद्ध होगा।
बेहद भावुक नजर आए सचिन
कोच रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट की बारिकियां सीखने वाले सचिन तेंडुलकर कोच के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद भावुक नजर आए। सचिन ने कहा की उनके क्रिकेट करियर में कोच रमाकांत आचरेकर का बहुत बड़ा रोल रहा था।
Honouring their coach: Sachin Tendulkar and Vinod Kambli took part in a funeral procession for Ramakant Achrekar from Shivaji Park to a nearby crematorium #RamakantAchrekar
(Via – @ITGDsports)https://t.co/4lsqmHfprH— IndiaToday (@IndiaToday) January 3, 2019
उन्होंने कहा की मेरे जीवन में उनके योगदान को में शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने मेरे करियर की नींव रखी, जिस पर में खड़ा हो सका। कोच आचरेकर सर ने मुझे सीधे बल्ले से खेलना सिखाया, और साधा जीवन जीना सिखाया, हमें अपने जीवन से जोड़ने और खेल के गुर सिखाने के लिए धन्यवाद।
https://www.instagram.com/p/BsI7pd6lNer/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सचिन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी रहे विनोद कंबाली, महाराष्ट नवनिर्माण के प्रमुख राज ठाकरे भी रमाकांत आचरेकर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
गुण पुर्णिमा पर सचिन ने जताया था सम्मान
A special afternoon with the person who taught us so much and made us who we are. His blessings are all we need to kick-off the TMGA Mumbai camps tomorrow. ?? pic.twitter.com/4aMPTPynuc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 31, 2018
सचिन तेंडुलकर ने गुण पूर्णिमा के मौके पर कोच रमाकांत आचरेकर के पैर छूते हुए तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की थी। आज गुरु पूर्णिमा है,यह वह दिन है जिस दिन हम उन्हें याद करते है, जिन्होनें हमें अपने आप में बेहतर होना सिखाया। उन्होने कोच आचरेकर का धन्यवाद करते हुए कहा था की आपके बिना में यह सब नहीं कर पाता सर।
शोक में डूबा भारतीय क्रिकेट
The BCCI expresses its deepest sympathy on the passing of Dronacharya award-winning guru Shri Ramakant Achrekar. Not only did he produce great cricketers, but also trained them to be fine human beings. His contribution to Indian Cricket has been immense. pic.twitter.com/mK0nQODo6b
— BCCI (@BCCI) January 2, 2019
रमाकांत आचरेकर के निधन से पूरा क्रिकेट शोक में डूबा है। बीसीसीआई ने भी आचरेकर जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा की रमाकांत आचरेकर ने ना सिर्फ महान क्रिकेटर दिए, बल्कि उन्हे बेहतर इंसान भी बनाया। क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके रमाकांत आचरेकर को श्रद्धंजलि दी।