एशिया कप 2018 के शेड्यूल मे बदलाव भारत के पक्ष में : सरफराज अहमद
Published on: Sep 19, 2018 4:55 pm IST|Updated on: Sep 19, 2018 4:55 pm IST
समस्या
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप 2018 की सभी अन्य टीमों की तुलना में अलग-अलग टीम के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। अहमद ने कहा कि टीम भारत दुबई में अपने सभी मैच खेलेंगे जबकि अन्य टीमों को दुबई और अबू धाबी के बीच यात्रा करना होगा जब जब उनका मैच होगा।
शुरुवात में भारत को अबू धाबी में दो मैचों को खेलना था लेकिन फिर से शेड्यूल निर्धारित किया गया और अब भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। जब इस बारे में पूछा गया, अहमद ने कहा कि भारत के लिए यात्रा एक समस्या नहीं होगी।
अहमद द्वारा इसे बात को लाये जाने का कारण यह था कि वह 90 मिनट की यात्रा करने की परेशानी को समझता है जब सिर्फ एक दिन के आराम के बाद मैच खेलना हो। यह परिवर्तन भारत की मदद करेगा क्योंकि उन्हें कभी भी अपना स्थान नहीं बदलना पड़ेगा और न ही यात्रा करनी पड़ेगी।
All teams should play at both venues, says #Pakistan captain #SarfrazAhmed https://t.co/3HqagOcNsV#AsiaCup2018 | #AsiaCup | #INDvPAK | #INDvsPAK | #Dubai | #UAE pic.twitter.com/L44NCYcKtf
— Khaleej Times (@khaleejtimes) September 19, 2018
अहमद ने कहा कि नियम सभी टीमों के लिए समान होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी इस बात को देख रहा है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने यह परिवर्तन क्यों किया।
रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि शायद बीसीसीआई इस फैसले के पीछे है जो टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। शायद स्टेडियम की क्षमता इसका कारण है । दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 25,000 व्यक्ति बैठ सकते हैं जो अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम से लगभग 5000 अधिक है।
It's match day!
?? vs?? at #AsiaCup2018. Where will you be watching the game from?
Catch all the action LIVE at 5 PM IST here – https://t.co/H8h8njTuZ9 pic.twitter.com/jcRNlp3JIj
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को ध्यान में रखते हुए और साथ साथ भारत बनाम बांग्लादेश मैच में अधिक भीड़ की व्यवस्था की वजह से बीसीसीआई ने बड़े स्टेडियम में अधिक पैसे लगाने का फैसला किया होगा।