रूट ने कुलदीप का एक्शन काफी जल्दी भांप लिया :- तेंदुलकर
Published on: Jul 23, 2018 3:07 pm IST|Updated on: Jul 23, 2018 3:07 pm IST
कुलदीप की कलाइयों का एक्शन काफी कठिन है
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कलाई गेंदबाज कुलदीप यादव पर बयान देते हुए कहा कि यदि पिच सुखी मिलती है तब कुलदीप काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. “मैंने जो टीवी पर देखा, उसके हिसाब से यह लगा कि जो रूट ने कुलदीप की गेंद को काफी जल्दी पड़ लिया और अच्छा रिस्पॉन्स दिया. दरअसल कुलदीप का एक्शन काफी मुश्किल है पढ़ना. मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत से बल्लेबाज होंगे जो उसे पढ़ सकें.”
डरने जैसा कुछ नहीं : तेंदुलकर
भारतीय खिलाडियों में इंग्लिश खिलाडियों से खौफ के बारे में पूछे जाने पर, महान खिलाड़ी ने स्पष्ट किया.
उन्होने कहा कि,” जिस तरह की परिस्थितियों से इंग्लैंड का मौसम अभी बना है ऐसे में तेज सूरज जब पिच पर पड़ेगा तब, कुलदीप किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज की तरह ही खतरनाक होगा. अगर पिच टी20 मुकाबलों की तरह सुखी रहती है तब यह भारत के लिए काफी अच्छा होगा. लेकिन यह हरा मैदान है और जाहिर सी बात है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हरकत करा पाएंगे. ”
भुवनेश्वर की चोट से हुआ नुकसान : तेंदुलकर
भुवनेश्वर कुमार की चोट पर पूछे जाने पर उन्होने कहा कि भुवनेश्वर की चोट सबसे ज्यादा बड़ा नुकसान है. गौरतलब है कि भुवनेश्वर चोट के कारण मैदान से बाहर होंगे. सचिन कहते हैं कि,” भुवनेश्वर की चोट भारत के लिए बड़ा घाटा है. बीते सालो में उन्होने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में इस तरह जगह बनाई थी कि हम सभी उनसे उमीद लगा बैठे थे. और 2014 में हुए इंग्लैंड दौरे में भूवी ने जो रन बनाए थे उन्हे भी भुलाना मुश्किल है. वह एक अच्छा बल्लेबाज भी है. पर जहां तक मुझे लगता है कि भारत के अन्य गेंदबाज भूवी की कमी महसूस नहीं होने देंगे. गेंदबाजी विभाग में अभी भी शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, और इशांत शर्मा जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं. ”
टीम और विराट पर इस वाकये का असर पूछने पर उन्होने कहा कि,” मैं हर वक़्त बस यही कहना चाहता हूं कि दूसरे देश की परिस्थितियों में आपके पास आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी होने चाहिए. अगर नहीं भी होते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि परिणाम खराब ही होंगे. ”
पूरी टीम अच्छा करेगी
कोहली के प्रदर्शन पर वे बोले कि, “कोहली की 2014 के दौरे में की गई परफॉर्मेंस, और इस साल होने वाली परफॉर्मेंस में कोई नाता नहीं होगा. और यह बस उसके प्रदर्शन की बात नहीं है. अगर आप मुझसे उसके बारे में पूछेंगे तब मै यही कहूंगा कि केवल विराट ही क्यूँ? मुझे आशा है कि पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. टीम के अच्छे प्रदर्शन से ही जीत मिलती है. “