कैच लेकर विवादों में फंसे रोहित शर्मा, जानें क्या है पूरा मामला

Published on: Oct 17, 2018 5:39 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 6:16 pm IST

रोहित शर्मा के कैच पर विवाद

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा एक नये विवाद में घिर गये हैं. हैदराबाद के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने स्लिप एक कैच लपका. और रोहित के इसी एक कैच पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. पारी का 19 वां ओवर था. टीम के स्टार बल्लेबाज बी संदीप स्ट्राइक पर थे. जबकि गेंदबाजी शम्स मुलानी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद मुलानी ने आउटसाइड ऑफ स्टंप की तरफ फेंकी. जिसे संदीप ने लेट कट शॉट खेलकर थर्ड स्लिप की ओर धकेलना चाहते थे. मगर, स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने आसानी से गेंद को लपक लिया.

 

 

थर्ड अंपायर से नहीं सुलझी गुत्थी

अंपायर ने बी संदीप को आउट करार दिया. बावजूद इसके संदीप अपनी जगह से हिले नहीं. क्योंकि उनके अनुसार गेंद ने पहले जमीन को छुआ. इसके बाद रोहित ने कैच लिया है. इसके बाद लेग अंपायर ने इस डिसीजन को थर्ड अंपायर की तरफ रेफर कर दिया. जहाँ रिप्ले में देखने से साफ़ तौर पर जाहिर हो रहा था कि गेंद ने पहले जमीन को छुआ है. इसके बाद रोहित के हाथों में गेंद गयी है. थर्ड अंपायर को फैसला लेने में वक्त लगा. लेकिन, बी संदीप को इससे कोई फायदा नहीं मिला. और उन्हें 29 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.

https://twitter.com/NaaginDance/status/1052447559581650944

मुंबई ने कटाया फाइनल का टिकट 

हालांकि, इस कैच ने विवाद जरूर खड़ा कर दिया है. क्योंकि बी संदीप हैदराबाद के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई थी. ऐसे में इस अहम मुकाबले में उन्हें गलत फैसले का शिकार होना नागवार गुजरा. आपको बता दें, रोहित शर्मा इस समय मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. और मुंबई ने हैदराबाद को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट भी कटा लिया है.

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 50 ओवरों में अपने आठ विकेट खोकर 246 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने दो विकेट खोकर 155 रन बनाए. रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 44 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन ठोक डाले. इसके बाद बारिश होने लगी. लिहाजा, डकवर्थ लुईस के नियम से मुंबई ने ये मैच 60 रनों से जीता. अब मुंबई का मुकाबला दिल्ली और झारखंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article