रोहित ने कहा कि कप्तानी को लेकर, वे नर्वस भी हैं और उत्सुक भी!
Published on: Sep 18, 2018 1:02 pm IST|Updated on: Sep 18, 2018 1:02 pm IST
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एशिया कप के लिए भारत की कप्तानी सौंपी गई है. रोहित ने कहा कि वे काफी नर्वस है, पर उससे कई गुना ज्यादा उत्सुक हैं.
प्रतियोगिता में भारत के पहले मुकाबले से पहले रोहित ने मीडिया को संबोधित किया. गौरतलब है कि भारत अपना पहला मुकाबला होंग कोंग से खेलेगा. 18 सितंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए कप्तान अत्यधिक उत्सुक हैं.मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि एशिया कप काफी बड़ी प्रतियोगिता है.
उन्होने कहा कि हालांकि वे पहले एक श्रृंखला में कप्तानी कर चुके हैं पर उनके अनुभव में यह काफी बड़ा मुकाबला है और वे काफी उत्सुक भी हैं.
अपनी टीम के साथियों के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे टीम के सदस्यों के साथ काफी वक़्त से खेल रहे हैं और उनमे आपसी समन्वय काफी ज्यादा है. वे सभी एक दूसरे को समझते हैं और अब वे प्रतियोगिता में आगे की ओर देख रहे हैं.
होंग कोंग के विरुद्ध मुकाबला परिस्थितियों को समझने में लाभकारी होगा : रोहित
रोहित शर्मा ने होंग कोंग के खिलाफ मुकाबले की बात करते हुए कहा कि हम दुबई में पहले नहीं खेले हैं. आखिरी बार जब भारतीय खिलाड़ियों ने यहा क्रिकेट खेला था तब वह 2014 का आईपीएल सीजन था. यूनाइटेड अरब में खेले हुए उन्हे 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका हैं इसीलिए वे अनुभव की कमी महसूस करते हैं.
रोहित ने कहा कि होंग कोंग के विरुद्घ खेलने से पीच, मैदान और अन्य सभी परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिलेगी.
रोहित ने मध्य क्रम को बताया अव्यवस्थित
दायें हाथ के बल्लेबाज ने टीम संयोजन की भी बात की. उन्होने कहा कि नंबर 3,4,6 पर कई खिलाड़ियों पर विचार किया जा रहा है.
टीम की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए रोहित ने कहा कि टीम के जो संयोजन सबसे अच्छा होगा, हम उसे प्रतियोगिता के अंत तक कायम रखेंगे. उन्होने कहा कि नंबर 4 और 6 को ढूंढने के लिए वे कई खिलाड़ियों को मौका देंगे.