भारत ने दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त!

Published on: Sep 24, 2018 1:24 pm IST|Updated on: Sep 24, 2018 1:26 pm IST

भारत ने दी पाकिस्तान को करारी हार 
पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से लगभग हर बार यही साबित किया है कि चैंपियन्‍स ट्रॉफी में उनकी जीत केवल एक तुक्का भर था. गौरतलब है कि रविवार को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने प्रमुख विरोधियों को फिर 9 विकेट से करारी हार दी है.
Image result for shikhar dhawan rohit sharma 210 vs pak
रोहित शर्मा (नाबाद 112) और शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी. गौरतलब है कि यह भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम यह रिकॉर्ड था. गौरतलब है कि एशिया कप में यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत है.

 

पाकिस्तान की फील्डिंग में कई कमियां थी जो पिछले मैच में जाहिर हुई. मैच के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान के फील्डर मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के सबसे फुर्तीले फील्डर शादाब खान ने शॉर्ट पॉइंट पर रोहित शर्मा का कैच छोड़कर उन्हे जीवनदान दिया और इसी मैच में कप्तान रोहित शर्मा को दूसरा जीवन दान तब मिला जब शाहीन अफरीदी की गेंद पर इमाम उल हक़ ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया.
Image result for shikhar dhawan rohit sharma 210 vs pak
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को उस्मान खान की जगह पर टीम में जगह दी गई थी. गौरतलब है कि पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में किए गए प्रदर्शन के दम पर उन्हे टीम में जगह मिली और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वे वही प्रदर्शन दुबारा दोहराएंगे. दुर्भाग्यवश सरफराज़ की यह योजना बिल्कुल भी काम नहीं आ सकी और मोहम्मद आमिर ने वही किया जो वो पिछले दस मुकाबलों में कर रहे थे. उन्होने 5 ओवर में 41 रन दिए, जिसके कारण हसन अली को गेंद थमानी पड़ी. पर जिस लय में शिखर धवन इस प्रतियोगिता में नजर आए हैं, उनके आगे किसी भी गेंदबाज की एक नहीं चली.

 

शिखर धवन ने अपनी अच्छी लय बरकरार रखते हुये, इसी मुकाबले में अपने करियर का 15वां शतक लगाया. गौरतलब है कि वे ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उनसे तेज ऐसा करने वाले तो बल्लेबाज हाशिम अमला और विराट कोहली हैं. रोहित शर्मा, जो कि मुकाबले में कई बार भाग्यशाली साबित हुए, उन्होने भी इस मुकाबले में शतक लगाया. गौरतलब है कि यह उनके करियर का 19वां शतक था और इस दौरान वे 7,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गये. शतक लगाने के बाद आखिर में विकेट के बीच गलतफ़हमी के कारण शिखर धवन रन आउट हो गए और उनके बाद आए अंबाती रायडू ने नाबाद रहकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई.
Image result for fakhar zaman lbw today
एक समय पर पाकिस्तान का ऊपरी क्रम काफी सस्ते में आउट हो चुका था और कयास लगाए जा रहे थे कि पिछले मैच की तरह ही पाकिस्तान ऑल आउट हो जाएगा. इमाम उल हक़ और फखर जमान के आउट होने के बाद आये शोएब मलिक और सरफराज़ ने पारी को संभाला.

 

गौरतलब है कि इमाम चहल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए थे और उनके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर छह मरने के प्रयास में फखर ज़मान असंतुलित होकर गिर गए जिसके कारण वे भी पगबाधा आउट हो गए. ज़मान ने बाबर आज़म से बात करके रिव्यू न लेने का फैसला किया, पर रिप्ले में यह साफ नजर आया कि गेंद उनके पैड पर नहीं लगी थी और वे नॉट आउट थे. इस विकेट के बाद मुकाबले का रुख बदल गया और बाबर आज़म भी अगले ही ओवर में रन आउट हो गए, जिसके बाद पाकिस्तान की पारी 3-58 पर पहुंच गई.

 

ऊपरी क्रम के नाकाम होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मलिक (78) और सरफराज़ (44) ने 107 रनों की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान फिर से मुकाबले में वापस आ गया. सरफराज़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली ने भुवनेश्वर के एक ही ओवर में कुल 22 रन लगाकर अपने अंदेशे साफ कर दिये थे. पर जसप्रीत बूमराह ने उन्हे आउट करके बता दिया कि उन्हे अंतिम ओवर का विशेषज्ञ क्यूँ माना जाता है.
बूमराह ने अपने आखिर चार ओवर में केवल 15 रन दिए और लय में नजर आ रहे शोएब मलिक को आउट किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन की पारियों के आगे पाकिस्तान बिल्कुल वापसी नहीं कर पाया.

 

गौरतलब है कि दो मुकाबलों में जीत हासिल करके भारत एशिया कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना चुका है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल में खेलेगी.
स्कोरकार्ड :-
पाकिस्तान ( 7-237, शोएब मलिक 78, जसप्रीत बूमराह 2-29) 
भारत (1-239 रोहित शर्मा 111 नाबाद, शिखर धवन 114) 
भारत ने यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया! 
पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से लगभग हर बार यही साबित किया है कि चैंपियन्‍स ट्रॉफी में उनकी जीत केवल एक तुक्का भर था. गौरतलब है कि रविवार को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने प्रमुख विरोधियों को फिर 9 विकेट से करारी हार दी है.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Relentless India steamroll Pakistan

Published on: Sep 24, 2018 1:52 am IST|Updated on: Sep 24, 2018 10:41 am IST

India humble Pakistan with disdain

Pakistan gave further validation of how their win in the Champions Trophy final was a happy accident with a nine-wicket mauling at the hands of arch-rivals, India.

Image result for shikhar dhawan rohit sharma 210 vs pak
ImageSource@Getty

Rohit Sharma (112) and Shikhar Dhawan (114) crafted a masterly 210 run opening stand- highest vs Pakistan surpassing 159-run stand, by Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly, to take India to their second win over Pakistan in the 2018 Asia Cup.

Pakistan’s fielding was a reflection of their body language as they couldn’t hold on to any of the catches; Shadab Khan, their best fielder set the tone with a sharp chance off Rohit Sharma at short point and Imam ul-Haq accentuated it to the hilt when he gave the Indian captain another life of the bowling of 18-year-old Shaheen Afridi.

Image result for shikhar dhawan rohit sharma 210 vs pak
ImageSource@Getty

Mohammad Amir was slotted back into the side at the cost of Usman Khan hoping he would do an encore of his Champions Trophy heroics; unfortunately for Sarfaraz, Amir did what he has been doing in his past ten games. Amir went for 41 runs in five overs which forced Sarfaraz to bring Hasan Ali very early into the attack. But with the kind of form that Shikhar Dhawan was in, none of the bowlers could make an impact on the Indian batsman.

Shikhar, who en-route to a sublime 114 became the third-fastest player to score 15 ODI tons behind Amla and Virat Kohli was the pre aggressor of the two. Rohit Sharma, albeit lucky, made full of his chances and during the course of his 19th hundred became the second fastest Indian to reach 7,000 ODI runs. Shikhar finally fell after an error of judgment while running between the wickets but Rohit along with Rayudu remained unbeaten to steer India through to a crushing win.

Image result for fakhar zaman lbw today
ImageSource@Getty

Pakistan wouldn’t have even got to a respectable total of 7-237 if not for a calm and collect 78 from their talismanic batsman Shoaib Malik after Fakhar Zaman and Imam Ul Haq got their team to another sedate start.

While Imam fell LBW to Chahal, Zaman after hitting Kuldeep for a six overbalanced himself on the sweep and was adjudged LBW. Zaman decided not to take the review after consulting Babar Azam when it clearly showed on the replay that the ball hadn’t hit his pads. It proved to be a pivotal moment in the game as Babar Azam got run-out in the very next over to leave Pakistan reeling at 3-58.

Malik (78) and Sarfaraz (44) steadied the ship with a 107-run partnership but both fell just when Pakistan needed to get a move on. Asif Ali took Bhuvaneshwar Kumar on, taking 22 from his one over, but Jasprit Bumrah (2-29) again showed why he is one of the best death bowlers in contemporary cricket.

Bumrah gave away only 15 runs in his last four overs along with the wicket of Shoaib Malik from which Pakistan could never recover and paved way for the shenanigans of Rohit and Shikhar to take over.

India, with two wins, is through to the finals, while Pakistan will battle with Bangladesh, who have just beaten Afghanistan (by 3 runs) in a do-or-die encounter.

Match Summary:-

Pakistan (7-237, Shoaib Malik 78, Jasprit Bumrah 2-29) lose to India (1-239, Rohit Sharma 111 not out, Shikhar Dhawan 114) by nine wickets

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article