धोनी के सन्यास को खबरों को रवि शास्त्री ने बताया अफवाह

Published on: Jul 19, 2018 12:42 pm IST|Updated on: Jul 19, 2018 12:44 pm IST

सभी अफवाहों को दरकिनार किया शास्त्री ने 

 

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि धोनी गेंदबाजी कोच के पास गेंद केवल उन्हे गेंद की हालत दिखाने के लिए लाए थे. पूर्व कप्तान की सन्यास की खबरों को तब हवा मिली जब, सभी सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट की गई जिसमे वे, कोच भारत अरुण को गेंद दिखा रहे हैं. मीडिया और प्रेस ने यह कहकर मामले को और तूल दी कि धोनी जल्द ही सन्यास ले सकते हैं. अब रवि शास्त्री ने इस मामले में सब साफ कर दिया है. शास्त्री ने कहा कि, “धोनी ऐसा कुछ नहीं करने वाले”.

 

शास्त्री ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि क्रिटिक से निबटना धोनी भली भांति जानते है, 37 की उम्र तक उनके पास असीम अनुभव है. “क्या धोनी सीमित ओवर के क्रिकेट से ले रहे हैं सन्यास?”. बीते दिनों इस विषय पर चर्चा जोरों से थी. इस मामले को तूल उस विडियो ने दिया जिसमे धोनी मैच को आठ विकेट से हारने, और श्रंखला को 2-1 से हारने के बाद अंपायर से गेंद मांगने चले गए थे. गेंदबाजी कोच को दिखाने के लिए ली थी धोनी ने गेंद .
रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि, “धोनी बस उस गेंद को भारत अरुण को दिखाना चाहते थे. वह दिखाना चाहते थे कि किस तरह 45 ओवर खेलने के बाद, गेंद की हालत में बदलाव आता है. पिच की स्तिथि के कारण गेंद में किस प्रकार क्षति आई थी.”

 

उन्होने कहा कि, ” इस तरह की सभी चर्चाए पूरी तरह व्यर्थ हैं. वह बस 45 ओवर की गेंद अरुण को दिखाना चाहता था, इसमें तुल देने जैसा कुछ था ही नहीं. “

 

धोनी की फ़ॉर्म पर क्यूँ उठे सवाल? 

 

विकेटकीपर बल्लेबाज को दर्शकों की नफरत का सामना तब करना पड़ा जब, लीड्स और लॉर्ड्स के दोनों मैच में उन्होने काफी धीमी पारियां खेली और रन बनाते वक़्त ज़रा सी भी तेजी नहीं दिखाई. लॉर्डस में उन्होने 59 गेंद में 37 रन बनाए थे, तो वहीं लीड्स में उन्होने 66 गेंद में केवल 42 रन ही बनाए थे. भारत ने यह दोनों मैच लगातार हारे.

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूरी तरह से पूर्व कप्तान धोनी का बचाव किया था. मैच के बाद न्यूज कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि जब वे अच्छा करते हैं तब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते, और एक मैच में खराब प्रदर्शन करते ही, लोग उन्हे दोष देने लग जाते हैं. लोग अपने विचार बहुत जल्दी बदलते हैं, पर टीम मैनेजमेंट ऐसा नहीं करता. गौरतलब है कि बीसीसीआइ ने 1 अगस्त से शुरू हो रहे, टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की शुरू  के तीन मैच के लिए घोषणा की गई है.

 

पहले तीन मैच के लिए भारत की टीम :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जस्प्रिट बूमराह, शार्दुल ठाकुर.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Ravi Shastri rubbishes the rumours of Dhoni’s retirement

Published on: Jul 19, 2018 11:41 am IST|Updated on: Jul 19, 2018 11:41 am IST

SHASTRI CLEARS ALL RUMOURS

Indian coach Ravi Shastri abandoned all supposition over MS Dhoni’s retirement rumour by revealing that the former captain had taken the ball from the umpires to show it to the bowling coach Bharat Arun. Speculations about MS Dhoni’s retirement started happening once the video of the same was posted on all social media platforms. Media and press houses predicted that Dhoni could soon announce retirement from limited overs. Now, the reason was made clear by the Indian coach. Shastri confirmed, “MS is going nowhere”.

Shastri also defended the former captain stating that if criticism comes, the 37-year-old’s way he might as well endure it. “Is Dhoni retiring from limited overs too?”, became a trending topic after the video showed Dhoni asking for the ball from the umpires in the third ODI match after India lost the match by 8 wickets and the lost the series 2-1.

MS TOOK THE BALL TO SHOW IT TO THE BOWLING COACH

“MS just wanted to show the ball to Bharat Arun. He wanted to show him the wear and tear the ball had to endure, what went wrong, and to get an idea of what the pitch conditions were like,” clarified Indian coach Ravi Shastri.

“But right now, all this discussion is nonsense. He just wanted to show the ball to Arun to have a look at it after close to 45 overs had been bowled,” he said.

WHAT RAISED QUESTIONS ON DHONI’S FORM?

Moreover, the wicketkeeper was insulted at both Lord’s and Leeds for his slow-paced batting and non-hitting style of playing. He scored 37 runs off 59-balls and 42 runs off 66-balls respectively. India lost both the matches back to back.

But it was Indian captain Virat Kohli who came to defend the former captain. In the post-match conference, Kohli said that when he does well people shower him with appreciation, but if he fails fans immediately start criticising him. People are quick to jump to conclusions but the team does not.

Meanwhile, BCCI announced an 18-member squad for the upcoming five-day tests series starting from August 1.

India squad for first three Tests:

Virat Kohli (c), Shikhar Dhawan, KL Rahul, M Vijay, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Karun Nair, Dinesh Karthik (wk), Rishabh Pant, R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Hardik Pandya, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Jasprit Bumrah, Shardul Thakur.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article