विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह हो सकती है भारत की प्लेयिंग एलेवन!

Published on: Oct 11, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Oct 11, 2018 1:42 pm IST

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में टीम में फेर बदल कर सकती है|

 

टीम में कुछ नए चेहरे होने के कारण टीम मैनेजमेंट की कोशिश रहेगी कि उन्हे टेस्ट मैच में खिलाकर देखा जाए कि वे किस स्तर का प्रदर्शन करते हैं| ऐसा होने के कारण कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा| अगर ऐसा हुआ तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे?

 

तीनों सलामी बल्लेबाज टीम में 

अगले महीने होने वाली महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि भारतीय टीम अपने तीनों सलामी बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट में अभ्यास का मौका दे| मौजूदा समय में भारतीय टीम में के एल राहुल, पृथ्वी शा, और मयंक अग्रवाल के रूप मे तीन सलामी बल्लेबाज शामिल हैं|

 

Image credits @ PTI
भारत ने के एल राहुल पर एक सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी है और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है| वही दूसरी ओर पृथ्वी शा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर टीम में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है| इन दोनों के होने के बावजूद मयंक अग्रवाल को कहां खिलाया जा सकता है?

 

चेतेश्वर पुजारा को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है ताकि मयंक अग्रवाल टीम के लिए खेल सकें|

क्या हनुमा विहारी खेलेंगे? 

 

हनुमा विहारी का टीम में शामिल होना गेंदबाजों पर निर्भर करता है| यह देखने लायक होगा कि भारतीय टीम चार गेंदबाजों के साथ खेलती है या पांच गेंदबाजों के साथ|
ऐसा होने पर टीम 6 बल्लेबाजों को खिलाएगी और कोहली की कप्तानी में ऐसा कभी कभी ही हुआ है|

 

पर अब सवाल उठता है कि ऐसा अभी नहीं फिर कब? गौरतलब है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए 6 बल्लेबाजों को टीम में खिलाफ सकते हैं| बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देने के लिए ऐसा करना जरूरी है|
मोहम्मद सिराज पदार्पण कर सकते हैं?

 

मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था| टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को दूसरे टेस्ट में आराम देना चाहेगा क्यूंकि उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले टेस्ट में भी वे काफी अच्छा खेले थे| ऐसे वक़्त में मोहम्मद सिराज का भारतीय टीम में पदार्पण हो सकता है|

 

विंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच की प्लेयिंग 11

 

भारत की संभावित प्लेयिंग एलेवन :- विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, पृथ्वी शा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी /कुलदीप यादव|

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Probable India XI for second Test against Windies

Published on: Oct 11, 2018 11:20 am IST|Updated on: Oct 11, 2018 11:20 am IST

After registering a thumping win against Windies in the first Test, Team India has the chance to experiment a bit and test their bench strength for the second Test.

With a few fresh faces in the squad, the temptation will be there for the team management to check their mettle. But for this to happen a few senior players will have to sit out. In this scenario what will be India’s playing XI for the Hyderabad Test that begins on October 12?

All three openers in playing XI?

With the all important Australia Test series in sight, India will want all their opening batsmen to have some game practice. Currently India are looking at three players, KL Rahul, Prithvi Shaw and Mayank Agarwal.

Image credits @ PTI

India have trusted Rahul as the team’s senior opener and hence he will make it to the final XI and so will Prithvi Shaw courtesy of his century in previous Test. Then where does Mayank Agarwal, the third opener fit in?

Cheteshwar Pujara could be rested to accommodate Agarwal at number three spot.

What about Hanuma Vihari?

Vihari’s inclusion in the Indian team depends on whether India play five bowlers or four bowlers. The option of four bowlers gives the team the space to have six batsmen, something which Kohli has rarely tried in Tests.

Also read: India vs Windies Test showed what is wrong with Test cricket: Aakash Chopra

But again the question is, if not now then when? And hence Kohli could bring in Vihari as the six batsman. Also if the team rests Pujara then the skipper might want six batsmen to ensure there is enough strength in the batting order.

Mohammad Siraj making a debut?

Mohammad Shami and Umesh Yadav were brilliant in the first Test but team management might want to give Shami some rest as he played the England series as well and give Siraj his Test debut.

India’s probable playing XI- KL Rahul, Prithvi Shaw, Mayank Agarwal, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Rishabh Pant (WK), Ravindra Jadeja, R Ashwin, Umesh Yadav, Mohammad Siraj, Hanuma Vihari/ Kuldeep Yadav

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article