शिखर धवन का कटेगा पत्ता, इस युवा बल्लेबाज को दिया जा सकता है मौका
Published on: Oct 17, 2018 4:29 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 4:32 pm IST
पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
पृथ्वी शॉ भारत के लिए आगामी वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. खबरों की मानें तो पृथ्वी शॉ को वनडे में भी मौका दिया जा सकता है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में 18 वर्षीय इस बल्लेबाज ने डेब्यू मैच खेला था. राजकोट में खेले गये इस मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक ठोका. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भी अर्धशतक जमाया. पृथ्वी शॉ लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं. इसी कारण उन्हें रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है. पृथ्वी के टीम में आने से शिखर धवन का पत्ता टीम से कट सकता है. अभी टेस्ट सीरीज में भी धवन को टीम से बाहर कर दिया गया था.
PIC CREDIT: CRICTRACKER
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा रहा आराम
आपको बता दें, 2019 विश्वकप से पहले भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी फिट रहे. इसी वजह से लगातार खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है. और युवा प्रतिभाओं को आजमाया जा रहा है. द इंडियन एक्सप्रेस का हवाला देते हुए बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने कहा,” विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए रोटेशन प्रणाली लागू किया जा रहा है. जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. ताकि विश्वकप के लिए एक सही और मजबूत टीम तैयार हो सके.”
PIC CREDIT: MENSXP
उन्होंने आगे कहा,” यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी टीम के हिस्सा नहीं हैं. जो खिलाड़ी टीम के लिए अहम हैं, उनपर ध्यान जा रहा है. हालांकि, पहले दो वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ऋषभ पंत एक नये चेहरे के तौरपर टीम में शामिल हुए हैं. उन्हें चौथे या छठें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया जाएगा. ”
PIC CREDIT: FREE PRESS JOURNAL
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
इसके अलावा बाकी के तीन मैचों के लिए पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें, मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पृथ्वी ने अब तक 22 लिस्ट ए मैच खेले हैं. इस दौरान लगभग 42 की औसत से उन्होंने 938 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच पचासा जबकि तीन शतकीय पारी भी खेली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पृथ्वी शॉ वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं.