पांड्या ब्रदर्स के बाद आईपीएल में ‘सिंह ब्रदर्स’ मचाएंगे धूम, नीलामी में हुई करोड़ों की बरसात
Published on: Dec 20, 2018 1:12 pm IST|Updated on: Dec 20, 2018 1:16 pm IST
आईपीएल में अब तक आपने पठान बंधु, पांड्या ब्रदर्स या फिर मार्श ब्रदर्स का जलवा देखा होगा. लेकिन, इस बार दर्शकों के जुबां पर ‘सिंह ब्रदर्स’ का नाम आने वाला है. जी हाँ, 18 दिसंबर को जब जयपुर में 346 खिलाड़ियों की किस्मत दाँव पर लग रही थी.
तो पटियाला के एक परिवार की नजरें भी टीवी पर गड़ी हुई थी. इस परिवार को उम्मीद थी कि उनके दोनों बेटों में से किसी एक को तो कोई न कोई टीम खरीद ही लेगी. लेकिन, उपरवाले ने इस परिवार की झोली में एक नहीं बल्कि दो खुशियाँ दे दी.
आईपीएल नीलामी में छाए ‘सिंह ब्रदर्स’
प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह को आईपीएल के दो अलग-अलग फ्रेंचाईजियों ने अपनी टीम में शामिल किया. इसमें से प्रभसिमरन सिंह पर करोड़ों की बरसात हुई. तो अनमोलप्रीत सिंह की बोली 80 लाख पर ही अटककर रह गयी.
लेकिन, इस परिवार की मुरादें पूरी हो गयी. अब ये दोनों भाई अलग टीमों से सही, मगर आईपीएल में जलवा दिखाते जरूर नजर आने वाले हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ और 80 लाख की बड़ी रकम में विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया.
पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज हैं अनमोल
तो वहीं, पंजाब के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 80 लाख में खरीदा. हालांकि, प्रभसिमरन सिंह पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू और मुंबई इंडियंस ने भी जमकर बोली लगाई. लेकिन, अंत में बाजी पंजाब ने ही मारी.
कौन ये सिंह ब्रदर्स ?
आपको बता दें, प्रभसिमरन सिंह की उम्र 17 साल है. और वह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभाते हैं. इस समय प्रभसिमरन सिंह भारतीय अंडर-19 टीम के हिस्सा हैं. इसी साल अंडर-19 एशिया कप खेला गया था. तो सिमरन उस टीम के हिस्सा भी थे.
दूसरी ओर, अनमोलप्रीत सिंह पंजाब रणजी टीम के अहम हिस्सा हैं. पिछले साल ही अनमोलप्रीत सिंह ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 20 साल के अनमोलप्रीत मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. और 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 की औसत से 931 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं.
पिता नहीं चाहते थे बेटा बने क्रिकेटर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अनमोल और प्रभसिमरन चचेरे भाई हैं. दोनों की जॉइंट फैमिली है और एकसाथ ही रहते हैं। अनमोल के पिता सतविंदर सिंह हैंडबॉल के खिलाड़ी रहे हैं और वह भारत के लिए भी खेले हैं. हैरानी की बात ये है कि सतविंदर सिंह को कभी क्रिकेट पसंद नहीं था.
गनीमत ये है कि उनके परिवार से आज तीन-तीन बेटे क्रिकेट खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह एक अलावा उनका एक छोटा भाई तेजप्रताप भी है. और वह भी क्रिकेट खेलता है.
AS-W vs MS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11