महिला WT20 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुई ये स्टार गेंदबाज
Published on: Nov 17, 2018 11:35 am IST|Updated on: Nov 17, 2018 11:36 am IST
आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गयी हैं. पूजा वस्त्राकर को चोट प्रैक्टिस मैच में ही लगा था. लेकिन, ये इंजरी गंभीर होती गयी. लिहाजा, उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बता दें, पूजा की जगह देविका वैद्य को लाया गया है.
गौरतलब है कि चार नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला था. इस दौरान फील्डिंग करते वक्त पूजा वस्त्राकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसके बाद से पूजा ग्रुप स्टेज के हर मैच में बाहर बैठ रही थी. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह रिकवर कर लेंगी. लेकिन, चोट ने गंभीर रूप ले लिया.
चोट ने किया है काफी परेशान
आपको बता दें, इससे पहले भी वस्त्राकर ऐड़ी की चोट की वजह से महिला चैंलेंजर ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई थी. खैर, देविका आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की हिस्सा नहीं बन पाएंगी. लेकिन, 22 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले तक वह टीम से जुड़ जाएंगी. फिलहाल, टीम इंडिया अपने लगातार तीज मैच जीत चुकी हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. उधर, महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अपने बयान में टीम इंडिया की खूब तारीफ़ की है.
महिला WT20 : इस मामले में मिताली राज ने छोड़ा रोहित शर्मा-विराट कोहली को काफी पीछे
झूलन का बड़ा बयान
बकौल झूलन, “आखिरी चार तक पहुंचना हमेशा ही अच्छा रहता है. टीम इस वक्त आत्मविश्वास से लबरेज है और हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है. हालाँकि, जब आप सेमीफाइनल खेलते हैं तो टीम पर दबाव रहता है. अगर लड़कियां अपने इमोशन को कंट्रोल कर खेलेंगी. तो मुझे ऐसा लगता है विश्व कप हमलोगों से ज्यादा दूर नहीं है. ” बता दें, आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि टीम इंडिया अंतिम चार में किसके खिलाफ भिड़ेंगी.