“हमने अच्छा क्रिकेट खेला “- रोहित शर्मा ने कहा
Published on: Sep 29, 2018 6:32 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 6:32 pm IST
जीत
एशिया कप 2018 ट्रॉफी का फाइनल मैच बेहद्द रोमांच से भरा था। बंगलादेश ने 222 रन्स बनाये थे और भारत ने ये मैच 3 वीकेट्स से जीता। यह जीत भारत की सातवीं एशिया कप जीत थी। एशिया कप में भारत की ये सातवीं जीत थी और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की जमकर प्रशंसा की और कहा की टीम ने प्रेशर और दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया |
A last ball thriller and #TeamIndia emerge champions of the 2018 Asia Cup #INDvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/S1v3iW7Inp
— BCCI (@BCCI) September 28, 2018
अंतिम मैच के दौरान, एक ऐसी चीज हुई जिसकी कभी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती थी क्यूंकि टीम इंडिया के मिडिल आर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया जिस से टीम को फायदा हुआ । टीम इंडिया का मिडिल आर्डर कुछ समय से संघर्ष कर रहा था लेकिन इस मैच के साथ मिडिल आर्डर ने ये साबित किया की वो अपनी जिम्मेदारी जानते हे और जरुरत पड़ने पर पारी को संभाल सकते हे जब टॉप आर्डर जल्दी आउट हो जाये |
क्या तारीफ की –
मैच के बाद, कप्तान रोहित ने कहा की उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। पूरी टीम ने अच्छा परफॉर्म किया जिस वजह से आखिर में टीम विजेता बनी।
"We have been dominating from start to end" – a proud @ImRo45 reflects on India's #AsiaCup2018 triumph. #INDvBAN REACTION ?https://t.co/3ldSbkwRo6 pic.twitter.com/K5YeDiILle
— ICC (@ICC) September 29, 2018
रोहित ने मिडिल आर्डर की जमकर तारीफ की जिन्होंने प्रेशर को संभाला जिस वजह से टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की।
विपक्ष
रोहित ने विरोधी टीम की भी तारीफ की और ये भी कहा कि बंग्लादेश की टीम ने शुरू के 10 ओवरस में इंडियन टीम को प्रेशर में डाल दिया था। रोहित ने बाकि के खिलाड़िओ की भी प्रशंसा की जिन्होंने टीम को जीत दिलाई।
He may have been on the losing side, but his 121 means that he's the Player of the Match.
Congrats Liton Das ?? pic.twitter.com/LX689bWrRQ
— ICC (@ICC) September 28, 2018
मैच के बारे में बात करते हुए मुशरफ मुर्तजा ने अपने बॉलर्स की जमकर तारीफ की और कहा कि बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया