लोगो ने हमारी टीम पर विश्वास नहीं किया : विराट कोहली

Published on: Aug 23, 2018 4:13 pm IST|Updated on: Aug 23, 2018 5:28 pm IST

नाटिंघम मे जीत के बाद विराट कोहली ने कहा है एक के बाद एक,लगातार दो मैच हारने के बाद भी हमारी टीम ने खुद पर भरोसा करना नहीं छोड़ा, टीम का हर खिलाडी जानता था की उन्हें बस कुछ और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और खुद पर विश्वास को ज़िंदा रखना पड़ेगा, हमारी दो हार के बाद पूरे देश ने हम सब पर से विश्वास खो दिया था पर हमारी टीम के खिलाड़िओ ने नहीं खोया .

तीसरे टेस्ट मैच मे इंग्लैंड के खिलाफ 203 रन की विशाल जीत के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें अपने टीम के प्लेयर्स पर गर्व है .और उन्हें खुशी है इस बात की, कि पूरी टीम ने कभी भी हार नहीं मानी और जीत के लिए अधिक प्रयास किया. विराट कोहली ने पूरी टीम की प्रशंसा भी की .

 

श्रंखला मे2-0 से पीछे होने के बाद भी टीम ने खुद पर भरोसा रखा . देश और प्रशंसकों ने जीत की उमीद तक खो दी थी,पर हमारी टीम ने नहीं जिसकी वजह से आज हमने एक टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-2 कर दिया . टीम ने सिर्फ उन चीजों को याद रखा जो उनसे ड्रेसिंग रूम के अंदर कही जाती थी जो की होती थी , जैसे कि “हम ये सीरीज अब भी जीत सकते है” जो कि कोहली के सपष्ट शब्द थे .

ये जीत हम सबके लिए बहुत जरुरी थी . “कोहली ने कहा” ये जीत हमारे लिए एक संपूर्ण जीत थी . कोहली ने एक  प्यारी सी तारीफ करते हुए अनुष्का शर्मा के लिए ये भी कहा की उनकी सकारत्मक सोच का श्रेय अनुष्का शर्मा को जाता है और अनुष्का ही वो शक्ति है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है . विराट कोहली ने  अपनी जीत का श्रेय अनुष्का को देते हुए अपनी ये जीत और पारी अनुष्का शर्मा को समर्पित की .कोहली अब तक दो शतक और 440 रन बना चुके है इस सीरीज मे.

 

अगर टीम की बात करे तो कोहली ने ये कहा की टीम मे किसी भी तरह की कोई हड़बड़ाहट नहीं थी, हमने लगातार कोशिश की और अच्छा खेला .बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर रन लगाए और गेंदबाजों ने अपना काम किया, सबने अपने अपने हिस्से का काम बखूबी किया . कोहली ने इस बात को भी ज़ाहिर किया कि उनकी और रहाणे की साझेदारी कितनी जरूरी थी .

कोहली ने ये भी कहा कि अजिंक्य रहाणे एक अच्छी मानसिक स्तिथि से मैदान मे उतरे जिसने पूरी गेम का नतीजा बदल दिया .कोहली से जब होस्ट देश के बारे मे पुछा गया तो उन्होंने ये कहा की उनका अटैक काफी बेहतरीन है, और उनके खिलाफ स्कोर करने के लिए धैर्य और सूझभूज की आवश्यकता होती है . पुजारा और राहाने दोनों ने इन्हीं दोनों चीजों का सहारा लिया. स्ट्रोक्स और बटलर की तारीफ मे कोहली ने ये भी कहा कि जिस तरह की पारी उन्होंने टेस्ट मैच मे खेली इसी तरह की पारी की ही आवश्यकता होती है टेस्ट मैच को जीतने के लिए .

उन्होंने इस बात को भी दर्शाया कि कैसे किसी भी स्तिथि मे बल्लेबाजी को अनुकूल बनाना आना चाहिए .अंत मे कोहली ने ये भी कहा कि उनकी टीम को भी मेजबान टीम से सीखने की जरुरत है की कैसे 400 से ज्यादा रन बनाने के लिए टेस्ट मैच को खेला जाना चाहिए .

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

People didn’t believe in us says Virat Kohli

Published on: Aug 23, 2018 1:02 pm IST|Updated on: Aug 23, 2018 1:02 pm IST

After their huge victory at Nottingham, Indian captain Virat Kohli said that even after the two back to back losses, the team never stopped believing.  Every player on the team knew that they needed to try harder and kept their belief in themselves alive. Post the two losses even the nation lost hope but the boys didn’t.

After the tremendous 203 run victory against the English in the third Test match, Kohli was proud of his boys. Proud that they tried harder and never gave up. He even praised the team on this.

Image credit @Reuters

When asked about this very issue, Kohli responded by saying even after 0-2, the boys never lost faith in themselves. When they were 0-2, the country and the fans almost gave up, but the boys did not. That is the reason why the team is now 1-2. Kohli even said the boys didn’t listen to the outside, they just kept in mind what was said inside the changing room. “We believe we can win this series” was Kohli’s exact words.

This victory was very important for all the boys. It was like a complete Test win for us, said Kohli. Kohli even made a sweet remark about his wife, actress Anushka Sharma. He said that she was the one pushing him and keeping him positive. “I’d like to dedicate my innings to my wife who is here and keeps motivating me.” His exact words.  So far Kohli has scored two centuries and 440 runs.

Image credit@Twitter

While on the topic of the team and the players, Kohli said that there was no panic. We practiced and we played. The batsmen put the runs on the board then the bowlers did their job. Everyone did what they were supposed to do. Kohli also added how crucial the partnership of him and Ajinkya Rahane was. Kohli said that Rahane had a clear mindset and that’s what changed the complexion of the game.

When asked about the hosts, Kohli praised them by saying they had a quality attack and to be able to score against them one needed grit and determination. He also praised Rahane and Pujara by saying they had exactly that in first and second innings respectively.

On the topic of praising the hosts, Kohli also added that the partnership of Stokes and Buttler was a lesson in how to play Test cricket. They showed how one needs to adapt while playing and to the situation. Lastly, Kohli said they had to learn from the hosts to adapt individually at Southampton if they want to score 400 plus.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article