पंत वनडे डेब्यू को तैयार , बीसीसीआई ने की 12 खिलाड़ियों की घोषणा

Published on: Oct 20, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 5:58 pm IST

बीसीसीआई ने शनिवार को पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले  ऋषभ पंत को 12 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। वही एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खलील अहमद को भी टीम में जगह मिली है। केएल राहुल और मनीष पांडे 12 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे है। पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

पंत करेंगें वनडे में आगाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत अब वनडे क्रिकेट में कदम रखने को तैयार है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेल अपनी दावेदारी पेश की थी। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले पंत अब वनडे क्रिकेट में भी धूम मचाने को बेताब है। अपनी विस्फोटक बल्लबाजी के लिए मशहूर पंत ने टेस्ट क्रिकेट में रनों की शुरुआत छक्के के साथ की थी। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की पहली टेस्ट सीरीज में ही शानदार शतक भी लगाया था।

बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे पंत

ऋषभ पंत टीम में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते दिखाई देंगे। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद टीम के पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी विकेटकीपर की जिम्मेदारी को संभालतें नजर आएंगे। धोनी का बल्ला काफी समय से शांत चल रहा है, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए पंत को टीम में शामिल किया गया है। पंत हाथ आए इस मौके को दोनों हाथों से लपक 2019 विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

 

राहुल और मनीष को नही मिला मौका

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से फलॉप रहे केएल राहुल को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नही किया गया है। राहुल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज मिलाकर कुल सात मैचों में मात्र एक शतकीय पारी खेल पाएं थे। तो वही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे को भी नजरअंदाज कर टीम के 12 सदस्यीय में शामिल नही किया गया है। मनीष पांडे हाथ आए कई मौको को भुना नही पाए थे। जिसके बाद से  मनीष पांडे टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे है।

 

खलील को एशिया कप का तोहफा

तेज गेंदबाज खलील अहमद को उनके एशिया कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम 12 में शामिल किया गया है। खलील ने एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने अंतरराष्टीय करियर की शुरुआत की थी। खलील ने अपने पहले ही मैच में तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद से उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ की गयी थी । अब देखना दिलचस्प होगा की उमेश यादव और मोहम्मद शमी की मौजूदगी में खलील अहमद को विराट मौका देते है या नही।

 

क्लीन स्वीप पर होगी निगाहें

टेस्ट सीरीज से 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप पर होगी। पहले के मुकबलों बेहद कमजोर नजर आ रही है वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय टीम कोई भी मौका नही देना चाहेगी। क्रिस गेल , रासेल, ब्रॉवो के बिना खेल रही वेस्टइंडीज की टीम भारत का मुकाबलें हर डिपार्टमेंट में कमजोर नजर आ रही है। जिसका फायदा उठा विराट&कंपनी कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article