पांड्या ने किया तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन

Published on: Aug 20, 2018 2:07 pm IST|Updated on: Aug 20, 2018 2:07 pm IST

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रॉल किये जाने और दो मुकाबलों में लगातार बुरे प्रदर्शन के बाद, हार्दिक पांड्या ने फ़ॉर्म में वापसी कर ली है. तीसरे निर्णायक मुकाबले के दौरान सभी की नजरे भारत पर थी, भारत सवालों के घेरे में था. जब भारत को प्रदर्शन की सबसे ज्यादा दरकार थी, तब पांड्या ने प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पहली पारी को केवल एक सत्र में भारत ने चलता कर दिया, जिसमें पांच विकेट केवल पांड्या के थे.

 

यह अविश्वसनीय है, पर आलराउंडर खिलाड़ी ने पूरी टीम को धराशायी कर दिया. जहां पांड्या ने गेंद से हल्ला बोला, तो वहीं के एल राहुल और ऋषभ पंत ने फील्डिंग में अपना लोहा मनवाया. पंत जो कि दिनेश कार्तिक की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किए गए थे, उन्होने अपनी पदार्पण पारी में ही अपनी प्रतिभा दर्शाई. गौरतलब है कि उन्होने अपने पदार्पण मुकाबले में ही पांच कैच पकड़े. के एल राहुल ने भी तीन कैच लिये. जो रूट, जॉनी बेयरस्तो, और बेन स्टॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को कैच लेकर राहुल ने चलता किया.

 

 

जोश बटलर एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. बटलर ने टीम के स्कोर को 129/9 से 161 तक पहुंचाया. यदि क्रीज पर बटलर न होते तो भारत इंग्लैंड की पारी को और जल्दी निबटा देता.
पांड्या का फाइफर इसीलिए भी खास था क्योकि उन्होने वह केवल 29 गेंद में ही लिया था. हरभजन सिंह के रिकॉर्ड से केवल दो गेंद ज्यादा. गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने केवल 27 गेंद में ही फाइफर लिया था. हरभजन ने यह रिकॉर्ड किंगस्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2006 में बनाया था. वे सभी जो पांड्या को ट्रॉल कर रहे थे, पांड्या ने उन्हे दुबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है. उनके इस प्रदर्शन ने यह भी साबित कर दिया है कि यदि मौसम और परिस्थितियां अनुकूल रहे तब भारत विदेशी पिच पर भी धाक जमा सकता है.

 

इंग्लैंड की पारी में सबसे पहले अलस्टेयर कुक को इशांत ने चलता किया, फिर कीतोन जेन्नीग को बूमराह ने और फिर ओल्ली पॉप ने अपना विकेट गवाया. इस तरह इंग्लैंड 54-0 से 161-10 तक पहुंचा. पांड्या ने इस मुकाबले में खुद की क्षमता को साबित कर दिया.

 

पांड्या के साथ पंत भी प्रशंसनीय हैं. विकेट का पतन कुछ इस प्रकार हुआ था :-

 

1-54- कुक, 11.6 ओवर
2-54- कीतोन जेन्नीग, 12.1 ओवर
3-75- ओल्ली पॉप, 19.1 ओवर
4-86- जो रूट, 24.1 ओवर
5-100-  बेन स्टॉक, 29.2 ओवर
6-111- जॉनी बेयरस्तो, 30.1 ओवर
7-118- क्रिस वोक्स, 30.6 ओवर
8-128- अदिल राशिद, 32.1 ओवर
9-128- स्टुअर्ट ब्रॉड, 32.5 ओवर
10-161- जोश बटलर, 38.2 ओवर
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Pandya’s road to redemption in the third match

Published on: Aug 20, 2018 11:04 am IST|Updated on: Aug 20, 2018 12:32 pm IST

After two lackluster performances and being ridiculed on social media, it looks like Hardik Pandya is back with a vengeance. At Trent Bridge, during the third match that had all eyes on India, Pandya lived up to the hype around him. India was able to get ten wickets and five of them belonged to Pandya.

Yes, believe it or not, but the stubborn all-rounder rampaged through England’s batsman. A few other names on the excellent fielding list were Rishabh Pant and KL Rahul. Pant, the new replacement making his debut proved to be an excellent wicket-keeper with five catches. KL Rahul was able to get three catches that resulted in Joe Root, Jonny Bairstow, and Ben Stokes walking back to the pavilion.

Image credit @AP

Jos Buttler was the one who gave India problems as he helped England go from 129/9 to 161. Had it not been for Buttler, India may have had this match over sooner.

What makes this redemption so remarkable is that Pandya’s five wickets came in only 29 balls. Two balls less than the great Harbhajan Singh. Harbhajan Singh got five wickets in 27 balls while playing against Windies at Kingston in 2006. This made Panday’s fans on social media rethinking all the criticism they gave him for his first two performances. This also proved that when the conditions are right as there was no rainfall, team India can be devastating on foreign soil.

The English host’s fall began with Alastair Cook by Ishant Sharma. Keaton Jennings was next followed by Ollie Pope. This is what led England from being at 54/0 to 161 all out. Pandya was indeed able to redeem himself in this match and show that he was exactly what everyone hoped for him to be.

He along with debutant Rishabh Pant were able to keep England down. The fall of wickets was as follows:

1-54 -Cook, 11.6 overs

2-54 -Jennings, 12.1 overs

3-75 -Pope, 19.1 overs

4-86 -Root, 24.1 overs

5-10 – Stokes, 29.2 overs

6-11 -Bairstow, 30.1 overs

7-118 -Woakes, 30.6 overs

8-128 -Rashid, 32.1 overs

9-128 -Broad, 32.5 overs

10-161 -Buttler, 38.2 overs

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article