18 साल के इस युवा बल्लेबाज ने लगाए एक ही ओवर में छह छक्के, टूटा रोहित शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड
Published on: Dec 3, 2018 5:25 pm IST|Updated on: Dec 3, 2018 5:43 pm IST
छह गेंदों पर छह छक्के, एक समय ये कारनामा करना असंभव सा लगता था. लेकिन, बदलते वक्त और बदलते नियम के साथ ये आसान होता चला गया है. पिछले महीने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में ह्जरातुल्लाह जजाई ने एक ओवर में ही छह छक्के जड़ दिए थे.
साथ ही युवराज सिंह के 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. इस ऐतिहासिक कारनामे के ज्यादा दिन हुए भी नहीं कि एक और बल्लेबाज ने छह गेंदों में छह छक्के जड़ दिए हैं. जी हाँ, सिडनी के युवा बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने छह गेंदों में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है.
ओलिवर डेविस ने रच इतिहास
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप खेला जा रहा है. न्यू साउथ वेल्स मेट्रो की तरफ से खेलते हुए ओलिवर डेविस ने नॉदर्न टेरिटरी के खिलाफ न सिर्फ छह गेंदों छह छक्के मारे. बल्कि उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया. ओलिवर डेविस ने ये मुकाम महज 115 गेंदों में हासिल किया. 207 रनों की इस पारी में 18 साल के इस बल्लेबाज ने 17 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने शतक महज 74 गेंदों में पूरा किया.
इस कारनामे को अंजाम देने के बाद ओलिवर डेविस ने बात करते हुए कहा,” लगातार दो छक्के लगाने के बाद मुझे एहसास हो गया था. कि मैं और भी छक्के मार सकता हूँ. मैं बस अपने एरिया में आए हुए गेंदों को हिट करने की कोशिश कर रहा था. और इसमें कामयाब भी रहा.”
Six sixes in an over! This 18-year-old has re-written the record books with an extraordinary double-ton on the opening day of the U19 National Championships #U19Champs https://t.co/bgOpDr3gzW pic.twitter.com/dGe78JZQmA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2018
बता दें, ओलिवर डेविस ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए. यानी उन्होंने एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और क्रिस गेल के 16 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जबकि सरगारफील्ड सोबर्स, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ही ऐसे बल्लेबाज हैं. जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर छह गेंदों में छह छक्के लगाए हैं. खैर, न्यू साउथ वेल्स की टीम 50 ओवर में 406 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में नॉदर्न टेरिटरी की टीम 238 रनों पर ही सिमट गयी.