“मैं शर्मिंदा नहीं हूं, अगर सब कुछ करने के बाद असफल हूं” शिखर धवन ने कहा :
Published on: Sep 28, 2018 3:47 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 6:19 pm IST
कोई शर्म नहीं
गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान, भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपने खराब प्रदर्शन पर कोई शर्म नही हे । भारत ने 4-1 से स्कोर के साथ उस श्रृंखला को खो दिया। धवन ने कहा कि उन्हें अपने प्रदर्शन पर कोई शर्म नहीं ,क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था लेकिन दुर्भाग्यवश, मौसम की स्थिति के कारण उनकी योजनाएं काम नहीं कर रही थीं।
https://twitter.com/RinkiMsd7/status/1043934660525416448
खबरों की माने तो धवन को वेस्ट इंडीज दौरे से पहले टीम से निकाला जा सकता हे। धवन ने कहा कि वह निर्णय के बारे में बेफिक्र हे और जो कुछ भी तय किया गया है उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करने पर विश्वास करते हैं। उन्होंने ये भी कहा की जब भी वो खेलते हे तो अपनी पूरी योगयता का उपयोग टीम को जीताने के लिए करते हे चाहे वह लाल गेंद या सफेद गेंद क्रिकेट हो ।
इंग्लैंड में
स्वाभाविक रूप से, इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन के बारे में सवाल आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उनका प्रदर्शन खराब था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पूरी मेहनत से परफॉर्म किया । उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन अन्य खिलाड़ी उनके मुक़ाबले बेहतर थे इसलिए उन्हें यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं । धवन ने कहा कि कभी कभी प्लान्स उनके अनुसार चलते है और कभी कभी नही ये सब वहाँ की कंडिशंस पर निर्भर होता है ।
बांग्लादेश और भारत के बीच आने वाले अंतिम मैच के बारे में एक और सवाल था। धवन ने कहा कि भले ही भारत ने उन्हें पहले हराया हे और सुपर 4 में भी हराया लेकिन फिर भी बंगलादेश की टीम एक अच्छी चुनौती पेश करेगी ।
#Dhawan says century against arch-rivals Pakistan is always special
.#INDvPAK #ShikharDhawan #AsiaCup2018 pic.twitter.com/6J7s7qze0W— India Fantasy (@india_fantasy) September 25, 2018
उन्होंने बांग्लादेश की पाकिस्तान से तुलना करके पाकिस्तान की तुलना में कहा, पाकिस्तान एक बड़ी टीम थी लेकिन केवल कागज पर थी। बांग्लादेश, दूसरी ओर, हमेशा बेहतर क्रिकेट खेला है। धवन ने कहा, बांग्लादेश को हराना हमेशा
से मुश्किल रहा हे ।
एशिया कप में
अब तक धवन के साथ कप्तान रोहित ने भारत को काफी रन्स दिलाये और उनके ठोस प्रदर्शन के कारण भारत अब तक टूर्नामेंट में नाबाद रहा है। एक और सवाल जो कि विराट के टीम में न होने का था जिस वजह से सीनियर्स खिलाड़िओ पर दबाव बढ़ा
'We cannot take Bangladesh lightly'
Shikhar Dhawan looks ahead to the Asia Cup final https://t.co/gzV2xhhN26 #INDvBAN #AsiaCup2018 pic.twitter.com/L9f8g5JbPM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 28, 2018
धवन ने कहा कि ऐसा नहीं था, टीम विराट की अनुपस्थिति में उनकी जिम्मेदारी जानती है। धवन ने कहा की अगर विराट टीम में होते तो भी वो और रोहित शर्मा उसी प्लान्स और मेहनत के साथ मैच खेलने उतरते।