मोहम्मद आमिर की लय बनी कप्तान की परेशानी का सबब!
Published on: Sep 19, 2018 4:49 pm IST|Updated on: Sep 19, 2018 4:49 pm IST
दो दिगज्जों के बीच मुकाबला
हर मुकाबले से बड़ा मुकाबला कहे जाने वाला, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है और यह मुकाबला काफी उच्च स्तरीय होगा.
बीते सालों में कई बार कई अलग खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को खेला है पर अक्सर इन मुकाबलों में खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूरा देश खेलता है. विश्व क्रिकेट की दो प्रतिभावान टीमें भिड़ंत को तैयार हैं.
सरफराज़ की चिंता
इन सभी के बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज़ अहमद के लिए मोहम्मद आमिर चिंता का विषय बने हुए हैं. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर जो कि होंग कोंग के खिलाफ मुकाबले में विकेटलेस थे, वे एशिया कप में अपनी जगह का महत्व साबित करने के लिए नाकामयाब हुए हैं.
पाकिस्तानी कप्तान ने अपने मुख्य गेंदबाज पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, ” मैं चिंतित हूं पर मुझे नहीं लगता कि विकेट से काबिलियत आँक सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप मोहम्मद शमी को देख सकते हैं, उन्होने इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी की थी हालांकि वे विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे. मैंने आमिर से बात की है और उम्मीद करता हूं कि वे जल्दी ही लय प्राप्त कर लेंगे. ”
आमिर की जरूरत
जब विपक्ष मजबूत हो तब पूरी टीम को प्रदर्शन करना होता है. मोहम्मद आमिर ने 2017 की चैम्पियन ट्रॉफी के फ़ाइनल में विराट कोहली का विकेट लिया था और यह दुखद है कि वे फ़ॉर्म में नहीं हैं.
ओवल में शानदार वापसी करने के बाद से, उन्होने वैसा प्रदर्शन जारी नहीं रखा जैसी उनसे उम्मीद की गई थी. जनवरी 2017 से उन्होने अब तक केवल 19 मुकाबलों में 21 ही विकेट लिए हैं. और उनका स्ट्राइक रेट सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे खराब था.
आमिर को कौन कर सकता है रिप्लेस
यह काफी बड़ा सवाल है कि क्या आमिर को टीम से बाहर रखा जायेगा? यदि टीम मैनेजमेंट उन्हे बाहर बिठाने के लिए राजी है तब उनकी जगह किसे दी जायेगी?
इन सभी सवालों के जवाब पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ पर मिल सकते हैं. जुनैद खान जैसे खिलाडी जिन्हे टीम में शामिल किया गया, वे एशिया कप से पहले तक टीम से काफी वक़्त से बाहर थे. जुनैद खान को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता है.
मैनेजमेंट अगर चाहे तो वे शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल कर सकते हैं, गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी की प्रतिभा के क्रिकेट गलियारों में चर्चे हैं. कोच मिकी आर्थर भी शाहीन के प्रशंसक हैं. हालांकि यह काफी ज्यादा चुनौती पूर्ण होगा.
इन सब कयासों को अलग करते हुए देखा जाये तो जुनैद और शाहीन से कई गुना बेहतर मोहम्मद आमिर हैं. हालांकि आमिर की मौजूदगी या गैर मौजूदगी में भी फहीम अशरफ, उस्मान खान और स्ट्राइक गेंदबाज हसन अली भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.