मिचेल जॉनसन ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अहम साबित होंगे पांड्या!

Published on: Aug 31, 2018 3:05 pm IST|Updated on: Aug 31, 2018 3:05 pm IST

भारत और पाकिस्तान के अहम मुकाबले में पांड्या मुख्य साबित होंगे 

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज, मिचेल जॉनसन जो कि अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेकर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उन्होने एशिया कप के विषय में बयान देते हुए कहा कि, भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में हार्दिक पांड्या मुख्य रोल अदा करेंगे.

 

एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से होगी, और भारत बनाम पाकिस्तान 19 सितंबर को खेला जाएगा.

 

जॉनसन ने कहा कि, ” मुझे लगता है कि उमेश यादव और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज प्रतियोगिता में काफी प्रमुख रहेंगे. यूएई की पिच उमेश यादव और हार्दिक पांड्या को मदद करेगी.”

 

इस बार का एशिया कप सीमित प्रारूप में खेला जाएगा और भारतीय चयनकर्ता 1 सितंबर को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करेंगे.

 

भारत इस सीरीज की शुरुआत 18 सितंबर से करेगा और 19 सितंबर से उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

 

उन्होने कहा कि,” पांड्या इंग्लैंड में अच्छा कर रहे हैं और वे परिस्थितियों के अनुकूल हो रहे हैं. पांड्या पिच से तेज गेंदबाजी को मदद दिलवा रहे हैं, अच्छी लेंथ से उन्हे पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने में मदद मिलेगी.”

 

 

उमेश यादव भी काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे 
“उमेश यादव को भी इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा होगा. वे जिस प्रकार की तेजी उत्पादित करते हैं वो शानदार होती है और कई मौकों पर उनपर पार पाना नामुमकिन होता है. “

 

” मुझे लगता है कि बूमराह और पांड्या ने भारत के पक्ष में मुकाबला बदल सकते है.”
ट्रेंट ब्रिज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होने पहले गेंदबाजी में फाइव विकेट हौल लिया और अगले मुकाबले में उन्होने अर्ध शतक लगाया. पांड्या ने क्रिकेट दिग्गजों इस प्रदर्शन के कारण काफी प्रोत्साहन हासिल किया.

 

हालांकि मिचेल जॉनसन ने पाकिस्तान के पक्ष में कहा कि वे पीएसएल खेलते हैं, इसीलिए वे इन पिचों के आदी हो चुके हैं.
उन्होने अंत में कहा कि, ” भारत के खिलाफ खेलते वक़्त उनके पास ज्यादा अनुभव होने के कारण, उनका पलड़ा भारी होगा. वे परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Mitchell Johnson reckons Pandya as a key factor against Pakistan

Published on: Aug 31, 2018 12:36 pm IST|Updated on: Aug 31, 2018 12:36 pm IST

Pandya will be the key when India takes on Pakistan 

Former Australia pacer Mitchell Johnson, who has recently retired from all forms of the game has said that Indian all-rounder Hardik Pandya will be the key for India in India’s battle against Pakistan in the upcoming Asia Cup 2018.

Asia Cup 2018 is slated to begin from September 15 and India will face their arch-rivals on Pakistan on September 19.

“I think seamers like Umesh Yadav and Hardik Pandya will work in India’s favour. UAE’s pitch conditions will favour Pandya and Umesh Yadav when they take on Pakistan in Asia Cup,” Johnson said.

This year the Asia Cup will be held in the limited-overs format all set to kickstart in UAE and the Indian selectors are expected to announce the squad for the Asia Cup on September 1.

India is scheduled to play against a qualifier on September 18 and they will lock horns with Pakistan the following day.

“Pandya is doing good in the United Kingdom and he is also utilising the conditions well. Pandya’s ability to extract pace from pitches and smartly bowling at the right length when required will help knock out the Pakistani batting line-up,” he said.

Umesh Yadav will be important too

“U also excited to watch Umesh Yadav bowl in the Asia Cup. He possesses a unique ability to choke the batsmen at crucial points and he can also knock the opponents with his variations.”

“I think Yadav, Bumrah and Pandya can shift the momentum in India’s favour,” he added.

Pandya produced a clinical all-round performance in India’s last match at Trent Bridge as he took a five-wicket haul and scored a blistering half-century in the second innings. Pandya garnered a lot of praise from cricket legends.

However, Mitchell Johnson backed Pakistan as they have played in UAE conditions in PSL (Pakistan Super League).

“I think Pakistan will have an upper hand over India and they will enjoy playing in UAE because of having more experience. They know the conditions better,” he concluded.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article