गावस्कर ने लोकेश राहुल को बताया भविष्य का बड़ा सितारा
Published on: Jul 7, 2018 6:25 pm IST|Updated on: Jul 7, 2018 6:25 pm IST
भारतीय क्रिकेट के पूर्ण ओपनर और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने पहले T20 में शानदार शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बताया है। ज्ञात हो की भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन T20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में लोकेश राहुल ने मात्र 54 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 101 रन की नाबाद पारी खेली थी।
1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे गावस्कर ने राहुल की बल्लेबाज़ी और उनके शॉट चयन की जम कर सराहना करते हुए कहा की जिस तरह लोकेश राहुल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, यह सराहनीय है। जिस आसानी से वह इंग्लैंड के गेंदबाज़ो का सामना कर रहा है और जितनी आसानी से शॉट खेल रहा है इसे देखते हुए उम्मीद है वह कई बल्लेबाज़ी में कई रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब होगा। इसके अलावा गावस्कर ने राहुल के अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दौरे को भी याद किया।
गावस्कर ने लोकेश राहुल के अलावा पहले मैच में अपनी घूमती गेंदों से इंग्लैंड के गेंदबाज़ो को नचाने वाले कुलदीप यादव की भी खूब प्रशंशा की। ज्ञात हो की पहले मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने स्पेल में 5 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बाद गावस्कर ने कुलदीप यादव को भारत का अबतक का सबसे बेहतरीन रिस्ट स्पिनर बताया।
पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे और IPL 11 में पंजाब की ओर से खेलते हुए तहलका मचाने वाले लोकेश राहुल की इस शानदार बल्लेबाज़ी ने कई क्रिकेट पण्डितों को हैरान किया है लेकिन लोकेश राहुल के बचपन के कोच राहुल के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी हैरान नही हैं। उनके बचपन के कोच जयराज मुथु राहुल के इस प्रदर्शन पर कहते हैं – हमने उसे उसके क्रिकेट जीवन के पहले दिन से देखा हैं उसमे बल्लेबाज़ी को ले कर कमाल का जुनून और क्षमता है। उसे बल्लेबाज़ी करना काफी पसन्द है। राहुल के बारे मे उन्होंने कहा की वह प्रत्येक दिन कम से कम 6 घण्टा नेट पर मेहनत करते हैं । यह उनके बल्लेबाज़ी के प्रति समर्पण को दर्शाता है।