NZ vs IND : चहल के बारे में कुलदीप यादव ने कही दिल छू लेने वाली बात, हर फैन को ये जानना चाहिए

Published on: Jan 24, 2019 5:34 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 10:45 am IST

‘कुलचा’ जोड़ी के नाम से मशहूर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैच दर मैच बल्लेबाजों के लिए नई पहेली बन रहे हैं. जब भी ये दोनों स्पिनर एकसाथ टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. तो भारत को विकेट मिलने की गारंटी पक्की हो जाती है. साथ ही जीत के चांसेज भी बढ़ जाते है. कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी मौजूदा समय में सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी है.

 

चहल के बिना अधूरा हैं कुलदीप

बीसीसीआई टीवी के वीडियो में कुलदीप यादव ने साथी खिलाड़ी चहल के बारे में दिल छू लेने वाली बात कही है. कुलदीप यादव का मानना है कि जब चहल प्लेइंग इलेवन में नहीं होते हैं.

तो वह एक छोर से काफी अकेला महूसस करते हैं. गौरतलब है कि कप्तान कोहली पिच कंडीशन्स और परिस्थिति के अनुसार दोनों स्पिनरों को एक साथ खिलाते हैं.

Credit : New Indian Express

 

खतरनाक स्पिन जोड़ी है कुलदीप-चहल

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप और चहल ने मिलकर छह विकेट चटकाए. और भारत की जीत की नींव तैयार की. इस दौरान चहल ने दो शुरूआती झटके न्यूजीलैंड को दिलवाए.

जबकि कुलदीप ने आखिर में जल्दी से चार विकेट निकालकर मेजबान टीम को 157 रन पर ही रोक दिया था. इसके बाद भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Credit : Yahoo Cricket

 

बीसीसीआई टीवी में कही ये बात

बीसीसीआई टीवी के इस वीडियो में कुलदीप ने कहा, “जब चहल नहीं खेलते हैं. मैं बहुत कुछ मिस करता हूँ. हम दोनों एक दूसरे की गेंदबाजी और रणनीति अच्छे से समझते हैं. कई बार ऐसा हुआ जब चहल पहले गेंदबाजी करते हैं. फिर, मुझे गेंदबाजी मिलती है. इसके बाद हमदोनों एक दूसरे से बात करते हैं कि आखिर पिच कैसा बिहेव कर रही है? साथ ही बल्लेबाज कैसा खेल रहे हैं?

कुलदीप ने बताया कामयाबी का राज

कुलदीप आगे कहते हैं,” मैं और चहल ज्यादातर एक ही तरह की गेंदबाजी करते हैं. और यही चीज बल्लेबाजों को कन्फ्यूज करता है. साउथ अफ्रीका में हमने काफी विकेट निकाले. भारत में भी मिले और अब न्यूजीलैंड की बारी है. ”

आपको बता दें, इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे में भारत ने किवी को आठ विकेटों से करारी शिकस्त दी. लिहाजा, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

QAT vs SAU Dream11 एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article