जानिये क्यूँ कप्तान कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने नहीं आये?

Published on: Aug 13, 2018 2:24 pm IST|Updated on: Aug 13, 2018 2:24 pm IST

लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम के निहायति बुरे प्रदर्शन सभी को झकझोर के रख दिया. सभी भारतीय टीम से बुरी तरह निराश है. इस हार सभी फैंस चौंक गये. पर एक बात और जिसने सभी के मन में सवाल खड़े कर दिये.
दूसरा विकेट गिरने के बाद जहां विराट कोहली को बल्लेबाज करने आना चाहिए था, वहीं उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए अजिंक्या रहाणे जो कि नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हैं.

 

दूसरा विकेट गिरने के बाद सभी भारतीय कप्तान की ग्राउंड में एंट्री के कयास लगा रहे थे, पर फिर उसके बाद विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने नहीं आये. कोहली की जगह रहाणे बल्लेबाजी करने आए, जो कि नंबर पांच के बल्लेबाज हैं.

 

इस घटना के बाद, सभी सकते में थे, और सवाल उठने शुरू हो चुके थे. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक सोचा समझा मूव था, ताकि कोहली खुद को एंडर्सन से बचा सकें.

 

कुछ विशेषज्ञों का कहना था कि रहाणे को ज्यादा समय मिल सके, इसीलिए उन्हे कोहली से पहले भेजा गया. पर इन सभी में से सच कुछ भी नहीं.

 

दरअसल दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान कोहली को कमर पर चोट लग गई थी. इसीलिए कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाये. चोट के उपरांत जब कोहली फील्डिंग करने आये तब भी उनका संघर्ष दिख रहा था.
कोहली मैदान से 37 मिनट के लिए बाहर थे, और क्रिकेट के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी उतने समय में ही मैदान पर वापस बैटिंग करने नहीं आ सकता.

 

इस नियम को मुख्यतः अंदरूनी चोटों के लिए लागू किया जाता है, और गौरतलब है कि कोहली भी अंदरूनी चोट का ही सामना कर रहे थे. अगर यह बाहरी चोट होती जैसे कि, किसी फील्डर को गेंद से चोट लग जाए, या किसी अन्य कारण से उसे बाहरी चोट लगे, तब यह नियम नहीं लागू होता. हालांकि कोहली को यह अंदरूनी चोट लगी थी, इसीलिए कोहली भारतीय पारी के शुरुआती 37 मिनट बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान 37 मिनट के मैदान से बाहर थे.

 

भारत के सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत में ही आउट हो गये इसीलिए रहाणे को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा.

 

रहाणे के नंबर चार पर बल्लेबाजी करने से भी कुछ खास बदलाव नहीं हुआ और सलामी बल्लेबाज, कोहली, रहाणे सभी इस मैच में बुरी तरह फेल रहे. भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत 130 के कुल स्कोर पर आउट हो गया.
मुकाबले के बाद कोहली ने कहा कि यह चोट उतनी भी गहरी नहीं है, और तीसरे मुकाबले तक वे वापसी कर लेंगे.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Why Kohli didn’t bat at number four in second innings at Lord’s?

Published on: Aug 13, 2018 11:54 am IST|Updated on: Aug 20, 2018 12:48 pm IST

The abysmal performance of Indian batsmen has disappointed and surprised the fans for sure but something else surprised everyone during India’s second innings at Lord’s.

After the fall of the second wicket, everyone expected Virat Kohli to enter the ground as the Indian captain bats at number four. But instead of Kohli, Ajinkya Rahane came out to bat who generally bats at number five.

This move was indeed surprising and straightaway speculations started to arise. Some thought it was a strategic move while some believed Kohli is doing this to shield himself from James Anderson.

Some even believed that this was team management’s decision to give Rahane more time in the middle and allow him to get into grove. However, the truth was something else.

The reason behind Kohli’s inability to bat at number four in the second innings is his back injury. When India was fielding, Kohli went off the field as he was feeling stiffness in the back. And even when he came back to field, his body language reflected his struggle.

Kohli was absent from the field for 37 minutes and according to laws of cricket, a player cannot come to bat for the same period of time he was absent from the field.

This law is specifically aimed at internal injury which is what Kohli was suffering from. If the injury is an external one like fielder getting hit by the ball, then this law does not apply. Since Kohli’s back injury is considered as an internal injury, the umpires informed the Indian captain that he cannot bat for the first 37 minutes of India’s innings.

But unfortunately for India and Kohli, the team lost both its openers very early and that’s why Rahane had to come out and bat at number four.

However, the change of bating positions made little difference as both Rahane and Kohli failed to make a significant contribution and India was all out for a paltry score of 130 runs.

After the match, Kohli said that the injury isn’t a worrying factor and he is confident that he will be fully fit for the third Test.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article