कल से शुरू हो रहा है Mzansi Super League, जानें इस टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ
Published on: Nov 15, 2018 3:50 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 3:54 pm IST
आईपीएल की सफलता ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों के लिए एक दरवाजा खोल दिया है. फ्रेंचाइजी और क्रिकेट बोर्ड जहाँ इस प्रीमियर लीग से मालामाल हो रहे हैं. वहीं, युवा खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर टैलेंट दिखाने के लिए भी एक बढ़िया प्लेटफॉर्म मिल गया है. हालाँकि, इससे घरेलू ट्रॉफी और टूर्नामेंट की अहमियत जरूर कम हुई है. लेकिन, खिलाड़ी मालामाल जरूर हो रहे हैं.
आईपीएल के तर्ज पर पाकिस्तान ने पीएसएल, ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. इस मामले में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड भी कहाँ पीछे रहता. साउथ अफ्रीका में कल से एक टी20 लीग शुरू होने जा रहा है. जिसमें कई बड़े चेहरे चौके-छक्के लगाते नजर आएँगे. इस टूर्नामेंट का नाम रखा गया है. म्जांसी सुपर लीग (Mzansi Super League).
कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
आपको बता दें, Mzansi Super League का ये पहला सीजन है. और इसमें कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों के नाम इस प्रकार है- Jozi Stars, cape Town Bltiz, Tshawne Spartans, Durban Heat, Paarl Rocks और Nelson Mandela.
कब से कब तक ?
16 नवंबर यानी कल से एमएसएल टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. और ठीक एक महीने बाद यानी 16 दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा. पहला मैच Cape Town Blitz और Tshawne Spartans के बीच खेला जाएगा. इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमें अपने होमग्राउंड और बाहर भी मैच खेलेंगी.
कुछ बड़े नाम होंगे शामिल
टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए कुछ टीमों ने क्रिस गेल, राशिद खान, ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें, क्रिस गेल और डेनियल क्रिस्चियन को Jozi Stars ने साइन किया है. तो लेग स्पिनर राशिद खान को डरबन हीट ने. ड्वेन ब्रावो Paarl Rocks की तरफ से हिस्सा लेंगे. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन Tshawane Spartans की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे.
आपको बता दें, एमएसएल में सबसे बड़ा नाम एबी डिविलियर्स का है. जो Tshwane Spartans की तरफ से खेलेंगे. अपने पहले वार्म अप मैच में भी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में 93 रन ठोककर शानादार कमबैक किया है. ऐसे में Tshwane Spartans का मजा दुगुना होने वाला है.
IN-A VS NZ-A DREAM11 पहला अनौपचारिक टेस्ट MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW