सचिन तेंदुलकर ने की क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत, बताया बड़े सपने की ओर बढ़ा एक कदम
Published on: Jul 21, 2018 10:53 am IST|Updated on: Jul 21, 2018 10:53 am IST
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने Middlesex क्रिकेट के साथ मिल कर लड़के औरलड़कियों के लिए एक क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है। इस क्रिकेट एकेडेमी में 9 से 14 साल के उम्र के लड़के
लड़कियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जायेगी। इस एकेडमी के सेलेबस यहां के कोच और सचिन मिल कर तैयारकरेंगे।
सचिन ने इस खास मौके पर बताया की वह इस एकेडमी की शुरुआत Middlesex के साथ मिल कर करने पर बहुतखुश हैं। सचिन ने कहा की इस एकेडमी का उद्देश्य केवल अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी ही तैयार करना नही है बल्कि एक
अच्छे क्रिकेटर के साथ साथ दुनिया को एक बेहतर इंसान भी देने की है। सचिन ने साथ ही कहा की इस संस्था केज़रिए वह अपनी क्षमता का पूरा पूरा उपयोग करेंगे ताकि इस एकेडमी से बेहतर दर्जे के खिलाड़ी विश्व क्रिकेट को
मिल सके।
देखा जाए तो इस एकेडमी की संचालित करने वाले सचिन और Middlesex cricket के पास क्रिकेट खेल से संबंधितकई साल का एक्सपेरिएंस है ऐसे में यह संस्था कोशिश करेगा की यहां के क्रिकेट सीखने आए छात्र को क्रिकेट के नए
नए तकनीक सिखाए जाएं, उन्हें क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया जाए तथा इस संस्था का वातावरण बिल्कुलखेल के अनुरूप ही ढाला जाए ताकि यहां के छात्रों को बड़े स्तर पर नए नए मौके उपलब्ध कराएं जाएं और वे अपना
भविष्य बेहतर तरीके से संवार सकें।
सचिन और Middlesex के इस ग्लोबल एकेडमी का पहला कैम्प Merchant Taylor's स्कूल में आयोजित कियाजाएगा। इसका आयोजन 6 से 9 अगस्त के बीच होगा। इसके बाद इसके और भी कैम्प का आयोजन होगा जो की
लंदन के अलावा मुंबई समेत भारत के कुछ अन्य शहरों में भी होगा।
इस कैम्प के द्वारा चुने जाने वाले क्रिकेटरों के लिए यह ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी ही क्रिकेट किट का भी प्रबन्ध करेगा।इसके अलावा चुने जाने वाले खिलाड़ियों को Middlesex cricket क्लब के जूनियर स्तर का मेंबरशिप भी दिया जाएगा
साथ ही Middlesex cricket के क्रिकेट सम्बंधित सामान और Nike कंपनी का क्रिकेट किट भी दिया जाएगा।