IPL 2019: भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल सीजन 12, जानिए कब से शुरू हो रहा है ये मेगा इवेंट
Published on: Jan 8, 2019 5:17 pm IST|Updated on: Jan 8, 2019 5:19 pm IST
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र की तारीखों पर से राज खुल गया है और इसका ऐलान बीसीसीआई की तरफ से कर दिया गया है। आईपीएल का ये सीजन 23 मार्च से पूरी तरह भारत में ही खेला जाना है। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव होने की वजह से इस बार आईपीएल किसी दूसरे देश में भी हो सकता था।
आईपीएल की तारीख का ऐलान
लेकिन अब बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि आईपीएल का 12वां सत्र पूरी तरह से देश में ही खेला जाएगा।
#IPL2019 #BCCI@IPL 2019 to be played in India, will commence on March 23
READ?https://t.co/yAIG8jyMea pic.twitter.com/WSNhhO7r3y
— TOI Sports (@toisports) January 8, 2019
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों से बात करने के बाद हमने ये फैसला किया है कि आईपीएल का 12वां सत्र पूरी तरह से भारत में ही होगा।
भारत में ही होगा आईपीएल
गौरतलब है कि पूरे शेड्यूल का ऐलान चुनाव तारीख सामने आने के बाद ही होगा। आईपीएल के मैचों का आयोजन पहले अबुधाबी या दक्षिण अफ्रीका में होने पर विचार किया जा रहा था क्योंकि माना जा रहा है कि मार्च में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं और सुरक्षा की वजह से माना जा रहा था कि पूरा आईपीएल इस बार भारत में नहीं होगा।
कई सितारे करेंगे आईपीएल को मिस
लेकिन बीसीसीआई ने इन सभी कयासों को पूरी तरह से रोक दिया है। पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं इस बार विश्व कप के कारण कई विदेशी खिलाड़ी इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इनमें मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। इसी कारण इस बार की नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर किसी भी टीम ने बोली ही नहीं लगाई हैं।
इनमें इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन, बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं माना जा रहा है कि टीम इंडिया के भी कई खिलाड़ियों को कुछ मैचों के बाद आराम दिया जा सकता है।
PS vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11