IPL 2019: RR के संजू सैमसन ने ठोका सीज़न का पहला शतक, हैदराबाद को मिला विशाल लक्ष्य

Published on: Mar 29, 2019 11:13 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 1:06 am IST

credit-IPLT20.COM

Vivo IPL 2019 का आठवां मैच हैदराबाद के राजीवगांधी स्टेडियम में Sunrisers Hyderabad ( SRH ) और Rajsthan Royals ( RR ) के बीच खेला गया. जिसमें फैन्स को IPL के 12वें सीज़न का पहला शतक देखने को मिला.

संजू सैमसन ने जड़ा पहला शतक

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RR की टीम से युवा भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन नें बेहतरीन पारी खेलते हुए इस सीजन का पहला शतक जड़ा.  जिसकी बदौलत RR ने SRH के सामने 20 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य रखा. जिसमें संजू सैमसन ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली और उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 70 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान ने जीता था टॉस

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन चौथे ही ओवर में जोस बटलर (5) के आउट होने से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने धीमी बल्लेबाजी की और 6 ओवर के बाद स्कोर 36/1 था, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने रन रेट बढ़ाया और 10 ओवर में स्कोर 75/1 तक पहुंचा दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और मेजबानों को शुरूआती सफकता के बाद दबाव नहीं बनाने दिया.

रहाणे ने भी खेली कप्तानी पारी

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन टीम को 190 के पार पहुंचाया संजू सैमसन से, जिन्होंने 55 गेंदों में 102 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को निराश कर दिया.

हैदराबाद की फीकी रही गेंदबाजी

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

अंत में हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स 9 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी 10 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये. वही SRH की तरफ से राशिद खान और शाहबाज़ नदीम ने एक-एक विकेट लिया. जबकि भुनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कॉल जैसे गेंदबाजों को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article