IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बदला अपना नाम,अब इस नाम से जानी जाएगी ये टीम

Published on: Dec 4, 2018 11:19 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 10:28 am IST

(image credit:twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (Delhi Daredevils) फ्रेंचाइजी ने अपना नाम बदलने का ऐलान कर दिया हैं. आईपीएल के 12 वें एडिशन को शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्‍स की तरफ से बात की घोषणा हुई हैं. अगले सीजन में अब आप इस टीम को हेलो दिल्ली उर्फ़ दिल्‍ली केपिटल्‍स (Delhi Capitals) के नाम से इस टीम का आगाज करेंगे.

 

बदला दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम

टीम के नए नाम की घोषणा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक GMR ग्रुप और जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍पोर्ट्स की ओर से की गई हैं. टीम ने ट्विटर पर अपने बदले नाम की जानकारी देते हुए लिखा, ‘दिल्लीवासियो, दिल्ली कैपिटल्स को हैलो कहो!’ इस ट्वीट के जरिए टीम ने अपने नए लोगो को भी पेश किया है. दिल्ली कैपिटल्स के लोगो में तीन टाइगर नजर आ रहे हैं.

 

 

बता दें कि आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी. सिर्फ 70 खिलाड़ियों को नीलामी में जगह दी गई है, जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है.

 

नीलामी से पूर्व पिछले महीने टीमों ने रीटेन किए हुए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की और इस दौरान कुछ बड़े नामों को रिलीज किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने  हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए गौतम गंभीर को रिलीज किया.

सम्मान के साथ क्रिकेट जगत को करना चाहता हूँ अलविदा:मोहम्‍मद हफीज

 

नए कलेवर में दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियन्स ने जेपी डुमिनी, पैट कमिंस और मुस्तफिजुर रहमान जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और वेस्ट इंडीज के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में नहीं रखा है. सूत्रों के हवाले से आईपीएल का आगाज, आम चुनावों के साथ तारीखों के टकराव की स्थिति में ये  इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है.

 

आपको बता दें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब नया नाम दिल्ली कैपिटल्स) अब तक एक बार ही आईपीएल में गौतम गंभीर की कप्तानी में इस ख़िताब को अपने नाम  किया हैं.  पिछले सत्र  में बीच ही कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को कैप्टन बनाया गया था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article