हार के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारत का स्थान!

Published on: Sep 12, 2018 3:45 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 3:46 pm IST

भारत का आईसीसी रैंकिंग में स्थान 

 

ओवल में मेजबानों के हाथों बुरी तरह हारने के बाद, कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम की रैंकिंग पर बुरा असर पड़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी न होते हुए, भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर बरकरार है,जबकि सीरीज जीतने के बावजूद मेजबान इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.

टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद भारतीय टीम को दस अंको का नुकसान हुआ है और वे 115 अंको पर आ गए हैं. पहले वे कुल 125 अंको पर थे.

 

टेस्ट श्रृंखला विश्लेषण 

https://twitter.com/HasnainShah69/status/1039568797429063680

टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत के दोनों मैच गवाने के बाद, भारत ने तीसरा मैच एक बड़े अंतर से जीता था. गौरतलब है कि तीसरे मुकाबले में भारत ने 203 रनों से जीत अपने नाम की थी. स्कोर 2-1 होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत चौथे मुकाबले में टेस्ट श्रृंखला को बराबर कर देगा. दुर्भाग्यवश इसके उलट हुआ और भारत ने चौथा मुकाबला 60 रनों के अंतर से गवा दिया था. इस मुकाबले को जीतने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 के स्कोर से अपराजित बढ़त बना ली थी. आखिरी टेस्ट मैच में भी वही हुआ, और भारत ने फिर एक बार 118 रनों से मुकाबला गवा दिया. इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत ने 4-1 से सीरीज भी खो दी.

 

इंग्लैंड को इससे पहुचा फायदा? 

 

इंग्लैंड ने यह टेस्ट श्रृंखला 97 अंक से शुरू की थी और वे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर मौजूद थे. इस टेस्ट श्रृंखला को जीतने के बाद, मेजबानों को कुल आठ अंकों का फायदा हुआ और वे चौथे स्थान पर आ गए. इंग्लैंड के पास अब कुल 105 अंक है और न्यूज़ीलैंड को पछाड़ते हुए वे चौथे स्थान पर मौजूद हैं.

इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से बस एक अंक का अन्तर है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अंक बराबर हैं. दक्षिण अफ्रीका महज कुछ दसमलव अंकों से ऑस्ट्रेलिया से आगे है. न्यूज़ीलैंड 102 अंको के साथ इन सबसे काफी पीछे है.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India’s position in the ICC Test Team Ranking list after loss

Published on: Sep 12, 2018 1:17 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 2:08 pm IST

India’s position in the ICC Test Team Ranking

After India’s loss at the Oval at the hands of their hosts, many thought this would harm India’s overall rank in the ICC Test Team Ranking, but it hasn’t. India is still #1 on the ranking list while the winners of the series England is at #4.

The loss of the series did do some harm as the team lead by captain Virat started the series at 125 points and is now 115 points after the loss.

The series recap

https://twitter.com/HasnainShah69/status/1039568797429063680

The series started with India losing both the first and second match. Hope was seen after they made a huge 203 run win during the 3rd test match. With the score being 2-1, many were hoping for India to level the scored during the 4th Test match. Team India, unfortunately, lost that match by 60 runs which resulted in England winning the five-match series 3-1. The final Test match was also won by England with 118 runs which left the score 4-1 for the hosts.

 

Also read: Booming tons from Rahul and Pant go in vain as England clinch series 4-1

What this meant for England?

England started this series with 97 points being in the fifth position in the ranking list. Winning this series against the top team India resulted in team England gaining eight points. England now holds a total of 105 points and have surpassed New Zealand.

England is currently just one point behind South Africa and Australia. Both teams are at a tie with 106 points. South Africa is ahead by just a marginal number of points. New Zealand is not far behind with 102 points.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article