कोहली से पहले खेल रत्न से सम्मानित होने वाले क्रिकेटर!

Published on: Sep 21, 2018 1:53 pm IST|Updated on: Sep 21, 2018 1:53 pm IST

खेल रत्न प्राप्त करने वाले कोहली तीसरे खिलाड़ी 

 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को खेल रत्न मिलने की घोषणा हो चुकी है, गौरतलब है कि वे 28वें खिलाड़ी हैं जिन्हे यह सम्मान मिलेगा.
खेल रत्न उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होने बीते चार वर्षों में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हो.

 

गौरतलब है कि कोहली पिछले कई वर्षों में उम्दा प्रदर्शन करते आए हैं और उन्होने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. मौजूदा समय में आईसीसी एकदिवसीय और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं.
कोहली से पहले अब तक केवल दो ही बल्लेबाजों को इस अवार्ड से नवाजा गया है.
सचिन तेंदुलकर, पहले खिलाड़ी जिन्हे खेल रत्न से सम्मानित किया गया है 
खेल रत्न देने की शुरुआत 1991 में हुई थी और उसके छह वर्षों के बाद पहली बार किसी क्रिकेटर को खेल रत्न दिया गया था. वो क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर थे.

 

इक्कीसवीं सदी के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर का करियर लगभग दो दशक तक चला था. गौरतलब है कि सचिन ने अपने लंबे करियर के दौरान टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए थे. वे टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अपने करियर के दौरान सचिन ने कई बार अकेले दम पर मैच जीताए और गेंदबाजों के लिए वे बुरा सपना माने जाते थे. गेंदबाजों के लिए सचिन को आउट करना कभी आसान नहीं रहा.

 

1997-98 में खेल रत्न प्राप्त करने के बाद सचिन को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. गौरतलब है कि यह सबसे बड़ा भारतीय सम्मान है.
विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी मिला है खेल रत्न 

 

सचिन तेंदुलकर के बाद, महेंद्र सिंह धोनी को 2007 में खेल रत्न से नवाजा गया था.

 

महेंद्र सिंह धोनी अब तक भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होने 50 ओवर का विश्व कप, 2 बार एशिया कप, 1 बार टी20 विश्वकप जीता है. 2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी भी जीती थी.
धोनी को टी20 विश्वकप में एक युवा टीम को विश्वविजेता बनाने के लिए खेल रत्न दिया गया था. गौरतलब है कि यह अनुभवहीन टीम थी और धोनी ने अपनी सूझ बूझ से रोमांचक मुकाबलों में भारत को जीत की दहलीज पार कराई थी.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Indian cricketers who have won Khel Ratna award before Kohli

Published on: Sep 21, 2018 1:05 pm IST|Updated on: Sep 21, 2018 1:05 pm IST

Kohli, the third cricketer to receive Khel Ratna

Indian cricketer Virat Kohli has been conferred with the Khel Ratna, the highest sporting honor of the country and he becomes the 28th sportsmen to receive this honor.

The Khel Ratna award is given by the government of India to recognize, ‘spectacular and most outstanding performance in the field of sports over a period of four years’ at international level.

Kohli has been phenomenal in international cricket over the few years and has broken several records. He is currently ranked number one in ICC ODI and Test batting rankings.

https://twitter.com/PIB_India/status/1042713412621357056

Before Kohli, two cricketers have won this prestigious award conferred by the Indian government.

Also read: Kohli to be awarded Khel Ratna 

Sachin Tendulkar, the first cricketer to win Khel Ratna 

The first Khel Ratna award was offered in 1991 and six years later it was conferred upon Sachin Tendulkar who became the first cricketer to win this award.

Regarded by many as the best batsman of the 21st century, Tendulkar holds the record for most runs in Tests and ODIs and also the record for most international hundreds. In a glorious career spanning for more than 2 decades, Sachin dismantled several bowling units and was hailed by numerous top-quality bowlers as one of the toughest batsmen to get out.

After receiving the Khel Ratna in 1997-98, Sachin was conferred with Bharat Ratna, India’s highest civilian award in 2013.

Image credits @ Associated Press

MS Dhoni honored for leading India to world cup glory

After Sachin Tendulkar, MS Dhoni received the Khel Ratna award in 2007.

MS Dhoni is India’s most successful cricket captain and is also the only captain in the world to have won the 50-over world cup, the T20I world cup and also to claim the top spot in ICC Test team rankings.

Dhoni received the Khel Ratna award after leading India to the inaugural T20I world cup in 2007. Leading a team of young cricketers, Dhoni showcased incredible leadership qualities to lift the trophy in South Africa after beating Pakistan in a nail-biting finale.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article