भारत बनाम पाकिस्तान :- आंकड़ों पर नजर!

Published on: Sep 23, 2018 2:39 pm IST|Updated on: Sep 23, 2018 2:39 pm IST

भारत बनाम पाकिस्तान :- बड़ी तस्वीर 
ग्रुप स्टेज में एकतरफा मुकाबला खेलने के बाद, भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर फोर स्टेज में दुबारा भिड़ने के लिए तैयार हैं.
Image result for india vs pakistan statistical analysis
प्रमुख विरोधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान जरा भी सहज नजर नहीं आया. उनकी बल्लेबाजी उनकी एक कमी के तौर पर जाहिर हुई. पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने जीत की लय बरकरार रखते हुए, बांग्लादेश पर भी शानदार जीत हासिल की. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में कड़े  संघर्ष से जीत हासिल की, जिसका श्रेय शोएब मलिक को जाता है.
सुपर फोर स्टेज के मुकाबले से पहले, यहां हैं कुछ विशेष आंकड़े :- 
9वें – रोहित शर्मा को एकदिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने के लिए केवल 94 और रनों की जरूरत है. ऐसा करने वाले रोहित भारत की ओर से 9वें बल्लेबाज होंगे.
87.00 :- 2018 में आठ मुकाबले खेलकर केवल 3 विकेट लेने के बाद यह मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी औसत है.
50- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला बाबर आज़म के लिए उनका 50वां एकदिवसीय मुकाबला होगा.
39.28 :- इंग्लैंड / भारत / दक्षिण अफ्रीका /श्रीलंका /न्यू जीलैंड जैसी टॉप टीमों के खिलाफ, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान का बल्लेबाजी औसत 39.28 है.
2 :- रवींद्र जडेजा को केवल 2 और विकेट की जरूरत है, उसके बाद वे एशिया कप में सबसे सफल भारतीय स्पिनर बन जाएंगे. गौरतलब है कि उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम कुल 17 विकेट हैं.
100% :- इमाम उल हक़ ने जब भी अर्ध शतक या उससे ज्यादा का निजी स्कोर किया है, तब पाकिस्तान के जितने के मौके 100% होते हैं.
5वां – अगर रोहित शर्मा आज 94 रन बनाकर 7,000 एकदिवसीय रन पूरे करते हैं तो ऐसा करने वाले वे दूसरे सबसे तेज भारतीय होंगे और विश्व स्तर पर वे ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज होंगे.
212 :- दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पिछले दस सालों में पहली पारी का औसत स्कोर 212 है.
2 :- भारतीय लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को 50 विकेट पूरे करने के लिए, अब केवल 2 विकेट की और जरूरत है. इसके बाद वे ऐसा करने वाले 14वें भारतीय स्पिनर होंगे.
47.33 :- भारत के खिलाफ खेले गए 40 मुकाबलों में चार शतक की मदद से शोएब मलिक की बल्लेबाजी औसत 47.33 है. उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन कुल 143 रनों का था जो भारत के खिलाफ 2004 के एशिया कप के दौरान उन्होने बनाया था.
17.13 :- 17 एकदिवसीय मुकाबलों में कुलदीप यादव ने 17.13 की औसत से कुल 29 विकेट लिए हैं.
174 :- सलामी बल्लेबाजों द्वारा अब तक दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 174 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई है. गौरतलब है कि यह कुछ ही दिन पहले अंशुमन राठ और निजाकत खान ने भारत के खिलाफ बनाई थी.
5 :- भुवनेश्वर को एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए कुल 5 विकेट की जरूरत है. वे ऐसा करने वाले सबसे धीमे भारतीय गेंदबाज होंगे.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India vs Pakistan:- Statistical Analysis

Published on: Sep 23, 2018 12:11 pm IST|Updated on: Sep 23, 2018 12:11 pm IST

India vs Pakistan

India vs Pakistan:- The Big Picture

After playing out a damp squib in the Group stage, India and Pakistan will lock horns in the Super Four stage of the 2018 Asia Cup on Sunday.

Image result for india vs pakistan statistical analysis
ImageSource@Getty

Pakistan never really turned up in the last game as their batting capitulated in a sensational manner to squander an easy win to their arch-rivals. India then proceeded to swat aside Bangladesh in a similar fashion while Pakistan was mainly lacklustre against Afghanistan and they’d have to thank Shoaib Malik’s calm and calculated knock to save them from the blushes.

Here’s a look at some numbers ahead of India vs Pakistan, Group stage encounter

9th:- Rohit Sharma needs 94 more runs to complete 7,000 runs in One-Day cricket. By doing so, Rohit will become the 9th Indian batsman to amass that many runs in ODI cricket.

87.00:– Mohammad Amir’s bowling average in 2018 with three wickets only in eight matches.

50- India vs Pakistan match will be Babar Azam’s 50th ODI for Pakistan.

39.28- Fakhar Zaman’s average in 14 innings against top-tier sides in England/India/New Zealand/South Africa/Sri Lanka.

2:- Ravindra Jadeja needs just two wickets to become the most successful Indian spinner in the history of the Asia Cup. He is currently behind Sachin Tendulkar who has seventeen wickets.

100 per cent:– Imam ul Haq’s all scores in excess of fifty has resulted in a Pakistan win.

5th– If Rohit Sharma manages to score 94 and complete 7,000 ODI runs today; he’ll become the 2nd fastest Indian and fifth overall to overhaul 7,000 ODI runs.

212:- The average first innings score at the Dubai International Cricket Stadium over the past ten years.

2- Indian leg-spinner Yuzvendra Chahal needs two wickets to complete 50 ODI scalps. By doing so, he’ll become the 14th Indian spinner to achieve the landmark.

47.33:- Shoaib Malik averages 47.33 in 40 matches against India with four hundred. His career-best 143 came against the Men in Blue in the 2004 edition of the Asia Cup.

17.13:– Kuldeep Yadav’s average in 17 ODIs this year with 29 wickets.

174:- The Biggest opening partnership at the Dubai International Stadium; Nizakat Khan & Anshuman Rath vs India

5– Bhuvneshwar Kumar needs wickets to claim 100 ODI scalps. He’ll become the slowest Indian bowler to achieve 100 ODI wickets.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article