नासिर हुसैन ने कहा कि, इंग्लैंड बनाम भारत : मेन्स बनाम बॉयस

Published on: Aug 14, 2018 2:41 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 2:41 pm IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज को “बॉयस बनाम मेन” बताया है. यहां बॉयस शब्द भारत के लिए और मेन शब्द का प्रयोग इंग्लैंड के लिए किया गया है. दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद उन्होने ऐसा कहा. गौरतलब है कि तीसरे मुकाबले में भारत को 159 रनों और एक पारी से हार का सामना करना पड़ा. हार के कारणों में मुख्य समस्या, भारतीय टीम का फाइट बैक न करना है. सभी खिलाड़ी हार से पहले ही हार मान ले रहे हैं.

 

स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में नासिर हुसैन ने कहा कि, ” इन परिस्थितियों में निश्चित ही इंग्लैंड बेस्ट है, पर ऐसे समय में सभी की आँखे भारत पर हैं. उन्हे लगातार मिल रही हारों के प्रति चिंतन करना पड़ेगा.”

 

” भारत यहां आने से पहले नंबर एक टीम थी, और यह शृंखला कांटे की टक्कर लग रही थी, पर दो मुकाबलों में ऐसा खेल दिखाकर उन्होने यह कहने पर मजबूर कर दिया है, कि यह मेन बनाम बॉयस था. उनके लिए सब कुछ गलत हो रहा है. “
हुसैन ने आगे भी काफी कुछ कहा, और भारत को चिंतन करने के लिए चेताया.

 

हुसैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि,” पहले मुकाबले में तो वे काफी देर तक टिक भी गए थे, पर दूसरे मुकाबले में अश्विन की उंगलियों में चोट लग गई और कोहली की पीठ में चोट लग गई, और मुकाबलों के बीच अभ्यास मैच भी नहीं.”

 

इंटरव्यू के एक पॉइंट पर उन्होने कहा कि, ” इंग्लैंड ने 4-0 की हार का यहां हिसाब चुकता किया है, और वे आगे भी इसी तरह जितना चाहेंगे. मैं देखा है कि पूरी टीम जीत के लिए भूखी है. वे सिरीज में हर दिन के बाद और अच्छे होते जायेंगे. “
गौरतलब है कि 2016 में जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर आया था तब उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

 

ट्रेंट ब्रिज के तीसरे मुकाबले के बारे में नासिर ने कहा कि,” मुझे नहीं लगता कि इसमें इंग्लैंड को कड़ी टक्कर मिलेगी. वे ड्रॉ करवा सकते हैं पर जितना मुश्किल है. जेम्स एंडर्सन खतरा हैं वहां, और ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहां 8-15 का स्पैल फेंका था. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास काफी यादों को दुबारा रचने का मौका है. “
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India vs England: Boys vs men, says Nasser Hussain

Published on: Aug 14, 2018 1:06 pm IST|Updated on: Aug 20, 2018 12:45 pm IST

“Boys against Men” is what former England Captain Nasser Hussain called the ongoing India vs England Test matches. Here the “boys” being India and the “men” being England. This was after the embarrassing innings and 159 runs in four days. The main reason being the lack of fighting spirit India has shown in this test match series.

In an interview with Sky Sports Hussain said the following. “England are arguably the best in the world in these conditions but the real eye has to be on India – they have to be wary of the wheels completely falling off.” This is ahead of the upcoming Saturday third Test match.

“India are No 1 in the world and it was meant to be a gun, tight series but at the moment it is men against boys. Their curve is going in the wrong direction.” Hussain continued. This could be a dig at the team for underperforming or a way of getting a fire going for team India.

“They were in the game for a long time last Test (at Edgbaston) but the back injury to Kohli is a concern, the fingers of (Ravichandran) Ashwin took a blow, the rest of their batting line-up continues to fail and there are no practice games in between.” Hussain shared his thoughts.

At one point during the interview, Hussain also hinted at something saying. “This is payback time a little bit for England after losing 4-0 in India and I don’t see them letting up. I have seen that they are a hungry team. They won’t rest on their laurels, they want to get better and better.”

This was in reference of England being whitewashed 4-0 to India in 2016

While talking about the upcoming third match at Trent Bridge, Hussain had this to say. “I don’t think it will be as tough as this – they can draw on the fact it’s been as hard as it can be – but Trent Bridge does a bit. (James) Anderson will be a threat, (Stuart) Broad got 8-15 there against Australia – these England players have fond memories, so it won’t get that much easier.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article