इंडिया vs इंग्लैंड, पहला एकदिवसीय मैच – भारत नें की आठ विकेट से जीत हासिल
Published on: Jul 13, 2018 2:15 pm IST|Updated on: Jul 16, 2018 4:57 pm IST
कुलदीप बने जीत के सूत्रधार
पहले एकदिवसीय में मेजबान इंग्लैंड को शानदार तरह से हराते हुए, भारत नें नॉटिंघम में शृंखला में पहली जीत हासिल कर ली है.
कुलदीप का शानदार प्रदर्शन :-
कुलदीप नें टी20 शृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सभी को अपना मुरीद कर लिया था, और एकदिवसीय शृंखला में उसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए, अपनी गेंदबाजी के दमपर कुलदीप नें मेजबानों को 268 रनों पर ही समेट दिया.
कुलदीप अपने तरह के पहले गेंदबाज है, जिन्होने एक मुकाबले में छह विकेट चटकाए हों.
उनकी बाएं हाथ की कमाल की गेंदबाजी नें, इंग्लिश बल्लेबाजों को सोच में डाल दिया है.
इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप की गेंदबाजी की विविधताओं और मिश्रणों को समझनें में पूरी तरह असमर्थ हैं. टी20 शृंखला में इन गेंदबाजों को भरपूर समय मिला था, पर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे.
कुलदीप को अपने प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
रोहित शर्मा का नाबाद शतक :-
रोहित शर्मा नें भारतीय पारी का प्रतिनिधित्व करते हुए, इंग्लैंड को चालीसवें ओवर में ही हरा दिया. रोहित नें शुरूआत में समय लेते हुए अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, और 15 चौके और चार छक्के जड़े.
उन्होने अपना शतक पूरा होने के तुरंत बाद मोइन अली की गेंद पर एक हाथ से लगाया हुआ बेहतरीन छक्का जड़ा.
वर्ल्ड से कप से पहले लय पकड़ना :-
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टॉप टीमें, वर्ल्ड कप के लिए इस शृंखला से अपनी बेस्ट फ़ॉर्म तलाश करना शुरू कर देंगी.
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए, जैसन रॉय (38) और जॉनी बैरस्टो(38) नें कुछेक बाउंड्री के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े थे. मोइन अली (24) और अदिल राशिद (22) नें अपने महत्वपूर्ण योगदान से इंग्लैंड को 250 रनों का आंकड़ा पार कराया था. इंग्लैंड की पारी उस वक़्त लड़ख़ड़ा गई जब, उसनें 9 रनों के अंदर 3 विकेट गवां दिये, सोलह गेंदों में.
इसके बाद बटलर और स्टोक्स नें साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला, पांचवे विकेट के लिए 93 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. दोनों ही बल्लेबाजों नें अपने अपने अर्धशतक पूरे किये. बटलर का अर्धशतक 45 गेंदों में आया, तो वहीं स्टोक्स नें अर्धशतक पूरा करने के लिए 102 गेंदों का सामना किया.
.