इंडिया vs अफगानिस्तान : इन् खिलाड़िओ के बीच का मुकाबला होगा रोमांचक
Published on: Sep 25, 2018 1:31 pm IST|Updated on: Sep 25, 2018 1:31 pm IST
एशिया कप में 25 सितंबर को भारत अफगानिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलने को तैयार है। भारत ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बनाई है जबकि अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वैसे तो ये एक छोटा मैच है लेकिन इसमें काफी ड्रामा देखने को मिलेगा, क्यूंकि दोनों टीम्स खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी । इंडिया अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश करेगा वही अफगानिस्तान जाने से पहले एक मैच जीत कर लौटना चाहेगा।
क्यूंकि दोनों टीम सुपर 4 लीग में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी , इन तीन खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला देखने लायक होगा ।
1.शिखर धवन vs मुजीब उर रहमान
चार पारियों में दो शतक के साथ, धवन ने फिर से साबित कर दिया है कि वह प्रमुख ओडीआई टूर्नामेंट में भारत का एमवीपी(मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर) है।
लेकिन ऑफ स्पिनरों के खिलाफ अपनी परेशानियों को देखते हुए (क्यूंकि धवन को 19 बार ऑफ स्पिनर्स ने आउट किया है जबकि बाए हाथ के स्पिनर्स ने उन्हें केवल 8 बार आउट किया है ) विशेष रूप से पावर प्ले के दौरान धवन की बल्लेबाजी देखना रोमांचक होगा जब मुजीब उर रहमान गेंदबाजी करेंगे ।
रहमान एक बड़े दिल से गेंदबाजी करते हैं और एक उभरते हुए नए गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करेंगे ।
2. रोहित शर्म vs राशिद खान
2 प्रमुख खिलाड़िओ के बीच का मुकाबला निश्चित तोर से इस मैच का हाईलाइट होगा । 1 श्रेष्ठ और सटीक दाएं हाथ का बल्लेबाज भिड़ेगा 1 उच्चस्तरीय सटीक लेग स्पिनर से । रशीद की गुगली ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है, लेकिन रोहित की देर से और मुलायम हाथों से खेलने की क्षमता रशीद के सबसे बड़े हथियार को बेअसर कर सकती है।
अगर रोहित बल्लेबाजी करते रहे तो उनसे बेहद जबरदस्त कवर ड्राइव के शॉट्स देखने को जरूर मिलेंगे |
3. हाशमतुल्लाह vs कुलदीप यादव
इस एशिया कप में 87.66 औसत से, हशमतुल्ला शैदी ने अपनी आखिरी तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें भारत के जबर्दस्त स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करना होगा । जो उनके लिए परेशानी की वजह भी बन सकता है |
कुलदीप का सामना 23 वर्षीय बल्लेबाज के लिए एक बड़ा सीखने का अनुभव होगा और कुलदीप की बॉलिंग से बचने के लिए उन्हें बेहद्द अच्छा परफॉर्म करना होगा । कुलदीप बैट्समेन के सेट होने के बाद उनकी विकेट निकालते है
जिस वजह से ये मुकाबला देखना रोमांचक होगा । कुलदीप कब और कैसे अपने ट्रेडमार्क स्टाइल से फुल लेंथ गेंदबजी करेंगे बाए हाथ के गेंदबाज को यह देखना भी रोमांचक होगा ।