पहले टी20 में कुछ इस तरह से नजर आएंगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

Published on: Feb 4, 2019 5:38 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 5:38 pm IST

न्यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में 4-1 से पीटने के बाद टीम इंडिया बुधवार को पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज जीतने के बाद जहां भारतीय टीम के हौसलें बुलंद है। वही, न्यूजीलैंड की टीम टी20 में बेहद खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती है।

खासतौर पर अपनी घरेलू परिस्थितियों में। विराट की अनुपस्थिती में खेल रही टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड से पार पाना कतई आसान नहीं होगा। आइए एक नजर डालतें है पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलवेन पर…

 

ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा फेरबदल

भारतीय टीम पहले टी20 में अपनी स्टार सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ ही उतरना पसंद करेंगी। दोनों ने वनडे सीरीज में कुछ अच्छी पारियां भी खेली है। ऐसे में इन दोनों के कंधे पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। जिसमें यह दोनों ही बल्लेबाज बेहद सक्षम है।

 

तीन और चार का फेर

पहले टी20 मुकाबलें में नंबर तीन और चार की पोजिशन को लेकर संशय जरुर बरकरार है। नंबर तीन की पोजिशन पर भारतीय टीम इस सीरीज में ऋषभ पंत को आजमा सकती है, और इस नंबर के मजबूत दावेदार भी नजर आते है। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम ने शुभमन गिल को मौका दिया था।

लेकिन वो इस पोजिशन पर ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकें थें। हालांकि वो भी नंबर तीन की पोजिशन के दावेदार जरुर होगें। चार नंबर की पोजिशन पर दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कोई एक खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर नंबर तीन पर शुभमन गिल को मौका दिया जाता है तो फिर पंत ही चार पर नजर आएंगें।

 

पांच और छह की कुर्सी पर बड़े दावेदार

नंबर पांच की पोजिशन पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आ सकते है। वही, नंबर छह पर या तो केदार जाधव को मौका मिलेंगा या फिर कुण्राल पांड्या को टीम आजमा सकती है। वही, हार्दिक पांड्या टीम के अहम ऑलराउंडर के तौर पर खेलते नजर आएंगें।

 

गेंदबाजी में भी पेच

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ नयी गेंद की शुरुआत के भी कई दावेदार है। हालांकि खलील अहमद के चांस सबसे ज्यादा नजर आते है। वही, स्पिन विभाग में टीम अपनी कुल्चा की जोड़ी के साथ जा सकती है।

 

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article