पहले टी20 में कुछ इस तरह से नजर आएंगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
Published on: Feb 4, 2019 5:38 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 5:38 pm IST
न्यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में 4-1 से पीटने के बाद टीम इंडिया बुधवार को पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज जीतने के बाद जहां भारतीय टीम के हौसलें बुलंद है। वही, न्यूजीलैंड की टीम टी20 में बेहद खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती है।
Another Trophy in the cabinet. 2-1 ????
Jai Hind #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oq101deoed— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
खासतौर पर अपनी घरेलू परिस्थितियों में। विराट की अनुपस्थिती में खेल रही टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड से पार पाना कतई आसान नहीं होगा। आइए एक नजर डालतें है पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलवेन पर…
ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा फेरबदल
भारतीय टीम पहले टी20 में अपनी स्टार सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ ही उतरना पसंद करेंगी। दोनों ने वनडे सीरीज में कुछ अच्छी पारियां भी खेली है। ऐसे में इन दोनों के कंधे पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। जिसमें यह दोनों ही बल्लेबाज बेहद सक्षम है।
तीन और चार का फेर
पहले टी20 मुकाबलें में नंबर तीन और चार की पोजिशन को लेकर संशय जरुर बरकरार है। नंबर तीन की पोजिशन पर भारतीय टीम इस सीरीज में ऋषभ पंत को आजमा सकती है, और इस नंबर के मजबूत दावेदार भी नजर आते है। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम ने शुभमन गिल को मौका दिया था।
Innings Break!
A 22 ball 45 run cameo from @hardikpandya7 propels #TeamIndia to a total of 252 runs. Will the bowlers defend this total in the 5th and final ODI?
Scorecard – https://t.co/4yl5MxOATC #NZvIND pic.twitter.com/EQLuVjMraw
— BCCI (@BCCI) February 3, 2019
लेकिन वो इस पोजिशन पर ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकें थें। हालांकि वो भी नंबर तीन की पोजिशन के दावेदार जरुर होगें। चार नंबर की पोजिशन पर दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से कोई एक खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर नंबर तीन पर शुभमन गिल को मौका दिया जाता है तो फिर पंत ही चार पर नजर आएंगें।
पांच और छह की कुर्सी पर बड़े दावेदार
नंबर पांच की पोजिशन पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आ सकते है। वही, नंबर छह पर या तो केदार जाधव को मौका मिलेंगा या फिर कुण्राल पांड्या को टीम आजमा सकती है। वही, हार्दिक पांड्या टीम के अहम ऑलराउंडर के तौर पर खेलते नजर आएंगें।
गेंदबाजी में भी पेच
Game Over! #TeamIndia clinch the final ODI by 35 runs and wrap the series 4-1 #NZvIND ???? pic.twitter.com/2cRTTnS8Ss
— BCCI (@BCCI) February 3, 2019
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ नयी गेंद की शुरुआत के भी कई दावेदार है। हालांकि खलील अहमद के चांस सबसे ज्यादा नजर आते है। वही, स्पिन विभाग में टीम अपनी कुल्चा की जोड़ी के साथ जा सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल