रूट ने माना, भारतीय टीम ने पेश किया है कड़ी चुनौती ,पार पाना है कठिन
Published on: Jul 12, 2018 3:02 pm IST|Updated on: Jul 12, 2018 6:35 pm IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉय रूट ने स्वीकार किया है की इंग्लैंड दौरे पर आई भारीतय टीम ने इंग्लैंड के
लिए एक अलग किस्म की चुनौती पेश की है। रूट ने माना की भारत के द्वारा पेश की गयी चुनौती इंग्लैंड के पिछले
प्रतिद्वन्दियों से भी कठिन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है।
इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार , 12 जुलाई को ट्रेंटब्रिज
में खेला जाएगा। रूट ने कहा की अगर इंग्लैंड टीम को भारतीय टीम से पार पाना है तो सभी खिलाड़ियों को अपना
सर्वश्रेठ प्रदर्शन करना होगा। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एक दिवसीय सीरीज में इंग्लैंड ने 5 – 0 से जीत
दर्ज की थी।
रूट ने कहा की पिछले कुछ समय में हमने एकदिवसीय फॉर्मेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है लेकिन इस समय
भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है और यह भारतीय दल अब तक की सबसे
सर्वश्रेठ खिलाड़ियों से सजि हुई है। पिछले कुछ समय में भारत ने हमारे लिए काफी कड़ी चुनौती पेश की है लेकिन
अगर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले तो निश्चित रूप से भारत के लिए हमें हराना मुश्किल होगा।
विश्व कप को देखते हुए महत्वपूर्ण है यह सीरीज़
रूट ने कहा की यह सीरीज़ दो बेहतरीन टीम के बीच हो रहा है और दोनो ही टीम की नज़र अगले साल इंग्लैंड में होने
वाले एकदिवसीय विश्व कप पर भी टिकी हुई है।
जिस मैदान पर तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है वह मैदान इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पसंदीदा
मैदानों में से एक है। ट्रेंटब्रिज मैदान पर इंग्लैंड की टीम दो बार 400 से अधिक का स्कोर बना चुकी हैं। पहले मैच में
ऐसी संभावना के बारे में पूछे जाने पर रूट ने कहा की इतने बड़े स्कोर के बारे में इतने पहले से सोचने का कोई मतलब
नही है। हर बार 400 का स्कोर बनना संभव नही है , यह हो भी सकता और नही भी हो सकता है।