पांचवे टेस्ट में इन अप्रत्याशित पारियों ने भारत की वापसी कराई!
Published on: Sep 11, 2018 5:37 pm IST|Updated on: Sep 11, 2018 5:37 pm IST
Hanuma Vihari talked to Dravid to ease his nerves#HanumaVihari #ENGvIND #IND #TeamIndia pic.twitter.com/e79t3nzEUK
— India Fantasy (@india_fantasy) September 11, 2018
#HanumaVihari scores fifty on Test debut, joins #SouravGanguly, #RahulDravid in this elite list
Read: https://t.co/XSNOeB4pzJ pic.twitter.com/6mCTwuBbls
— CricketNDTV (@CricketNDTV) September 9, 2018
A good beginning after some early test match nerves for the boy from Andhra #HanumaVihari. Hope he takes India to safety after that great 50. Good luck to the young man for bright and exciting test career. pic.twitter.com/iMj59Qo2NI
— Sreedhar Pillai (@sri50) September 9, 2018
विहारी का जल्दीबाजी न दिखाना, किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा ना होने का परिणाम है. विहारी ने हैदराबाद की ओर से 2013 और 2015 में आईपीएल खेला था. पर उनकी टेस्ट मानसिकता के कारण उन्हे फिर आईपीएल में स्थान नहीं मिला. उनका घरेलू औसत 59.79 का है जो मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा का है. उन्होने अपनी बल्लेबाजी से और सब्र दिखाकर सभी को लुभाया. उन्होने अपनी पारी से भारत को वापसी का मौका दिया है. अब यह मैनेजमेंट का दर्शनीय फैसला होगा कि क्या वे इस युवा खिलाडी को आगे मौके देते हैं या नहीं.